Nagaur Road Accident : नागौर जिले के मेड़ता सिटी में शुक्रवार को एक कार और निजी बस की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर जिले के मेड़ता-रेण के बीच हुई। तेज गति से आई लोक परिवहन की बस ने विपरीत दिशा से आ रही कार को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबर्दस्त की कार के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान पीछे से आ रहा ट्रैक्टर भी असंतुलित होकर बस में घुस गया। भिड़ंत इतनी भीषण की दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और निजी वाहनों से घायलों को मेड़ता उप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है।
Hindi News / Nagaur / Rajasthan Accident : बस ने कार को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, 4 घायल