पुलिस के अनुसार बच्चा खाड़ा निवासी भंवरूराम (38) ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। परिजनों को पता चला तो वे यहां से शव जोधियासी ले गए। वहां अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। इस पर किसी ने श्रीबालाजी थाना पुलिस को सूचित कर दिया तो थाना प्रभारी स्वागत पण्ड्या, हैड कांस्टेबल कैलाशदान चारण मय पुलिस बल वहां पहुंचे और जानकारी ली।
परिजन नहीं चाहते थे मृतका का पोस्टमार्टम
मृतक के परिजनों का कहना था कि वे नहीं चाहते कि उसका पोस्टमार्टम हो, इस पर पुलिस ने आपत्ति जताते हुए कोतवाली थाना पुलिस को सूचित किया और शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। बाद में कोतवाली सीआई मनीष देव मय टीम वहां पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। नहीं पता चला कारण
पुलिस के मुताबिक भंवरू राम के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। पारिवारिक कारण है या कोई और, इसकी पुलिस जांच कर रही है।