scriptTRAIN:यार्ड रिमॉडलिंग कार्य से प्रभावित रहेगा रेल यातायात | Rail traffic will be affected by yard remodeling work | Patrika News
नागौर

TRAIN:यार्ड रिमॉडलिंग कार्य से प्रभावित रहेगा रेल यातायात

कुछ रेल सेवाएं रद्द तो कुछ का मार्ग बदला

नागौरNov 19, 2020 / 10:19 pm

Jitesh kumar Rawal

TRAIN:यार्ड रिमॉडलिंग कार्य से प्रभावित रहेगा रेल यातायात

TRAIN:यार्ड रिमॉडलिंग कार्य से प्रभावित रहेगा रेल यातायात

नागौर. उत्तर मध्य रेलवे की ओर से आगरा कैंट मण्डल के कोसी कलां स्टेशन पर चौथी लाइन डालने एवं यार्ड रिमॉडलिंग कार्य किया जा रहा है। इस कारण रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार इस कार्य के कारण उदयपुर-निज्जामुद्दीन प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 20 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक नौ ट्रिप, निज्जामुद्दीन-उदयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 21 से 29 दिसम्बर नौ ट्रिप रदद रहेगी। इसी तरह निज्जामुद्दीन-पुणे द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 28 नवम्बर से 29 दिसम्बर तक नौ ट्रिप प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को निज्जामुद्दीन से चलने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर संचालित होगी। अमृतसर-नान्देड प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 29 दिसम्बर को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर संचालित होगी। नई दिल्ली-तिरूवनंतपुरम सेंट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 28 नवम्बर से 29 दिसम्बर तक 14 ट्रिप प्रत्येक मंगलवार, बुधवार व रविवार को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-कोटा होकर संचालित होगी। निज्जामुद्दीन-मडगांव द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 28 नवम्बर से 29 दिसम्बर तक नौ ट्रिप प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को निज्जामुद्दीन से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-कोटा होकर संचालित होगी। निज्जामुद्दीन-अहमदाबाद त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 29 दिसम्बर को परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-कोटा होकर संचालित होगी। अमृतसर-बान्द्रा टर्मिनस प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 28 नवम्बर से 29 दिसम्बर तक (32 ट्रिप) अमृतसर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-कोटा होकर संचालित होगी। पुणे-निज्जामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 27 नवम्बर से 28 दिसम्बर 10 ट्रिप प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को पुणे से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा-अलवर-रेवाडी होकर संचालित होगी। बान्द्रा टर्मिनस-अमृतसर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 27 नवम्बर से 28 दिसम्बर तक 32 ट्रिप बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-जयपुर-अलवर-रेवाडी होकर संचालित होगी। तिरूवनंतपुरम-नई दिल्ली त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 26 नवम्बर से 27 दिसम्बर 14 ट्रिप प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को तिरूवनंतपुरम से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-जयपुर-अलवर-रेवाडी होकर संचालित होगी। मडगांव-नई दिल्ली द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 27 नवम्बर से 28 दिसम्बर तक 10 ट्रिप प्रत्येक सोमवार व रविवार को मडगांव से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-जयपुर-अलवर-रेवाडी होकर संचालित होगी।

Hindi News / Nagaur / TRAIN:यार्ड रिमॉडलिंग कार्य से प्रभावित रहेगा रेल यातायात

ट्रेंडिंग वीडियो