scriptट्रेन के जनरल कोच में हुई प्रेग्नेंट महिला की डिलेवरी, नहीं बच सकी नवजात की जान | Pregnant Woman Delivery In General Coach Of Running Train Number 22481 Newborn Not Saved | Patrika News
नागौर

ट्रेन के जनरल कोच में हुई प्रेग्नेंट महिला की डिलेवरी, नहीं बच सकी नवजात की जान

Pregnant Woman Delivery In Train: सीटीआई जगदीश पाल ने चेंन पुलिंग के बारे में जानकारी ली तो जनरल कोच में महिला ज्योति के प्रसव पीड़ा होने की जानकारी मिली। टीटीआई को एसी कोच एवन में सफर कर रही डा. अंजली का ध्यान आया।

नागौरOct 04, 2024 / 11:53 am

Akshita Deora

Rajasthan News: जोधपुर- दिल्ली- सरायरोहिल्ला के जनरल कोच में एक गर्भवती महिला का महिला चिकित्सक ने प्रसव करवाया गया। रेलवे के टीटीआई सहित रेलकर्मियों की सर्तकता से महिला की जान बच सकी। लेकिन नवजात सात माह से कम की होने के कारण उसकी जान नहीं बच सकी।
जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 22481 बुधवार की रात को 11.40 बजे रतनगढ़ स्टेशन से ज्यो ही रवाना हुई चेंन पुलिंग कर दी गई। इस पर सीटीआई जगदीश पाल ने चेंन पुलिंग के बारे में जानकारी ली तो जनरल कोच में महिला ज्योति के प्रसव पीड़ा होने की जानकारी मिली। टीटीआई को एसी कोच एवन में सफर कर रही डा. अंजली का ध्यान आया। वे तुंरत महिला चिकित्सक को लेकर जनरल कोच में पहुंचे। वहां चिकित्सक ने महिला की डिलेवरी करवाई। लेकिन नवजात को नहीं बचा सकीं। महिला को रतनगढ़ स्टेशन पर उतार कर एंबुंलेस से अस्पताल भेजा। करीब एक घंटे की देरी से ट्रेन दिल्ली रवाना हुई।

Hindi News / Nagaur / ट्रेन के जनरल कोच में हुई प्रेग्नेंट महिला की डिलेवरी, नहीं बच सकी नवजात की जान

ट्रेंडिंग वीडियो