टांके में गिरने से बालिका की मौत
नागौर. सदर थाना क्षेत्र के बाराणी गांव में मंगलवार को एक बालिका की टांके में गिरने से मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार बाराणी निवासी गोविन्दराम की 15 वर्षीय पुत्री प्रियंका मंगलवार सुबह ढाणी में बने टांके से पानी निकालकर जानवरों को पिला रही थी, इस दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह टांके में गिर गई। कुछ देर बाद परिजनों को पता लगने पर उन्होंने प्रियंका को बाहर निकाला तथा जेएलएन अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सदर थाना पुलिस ने शव का मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया तथा परिजनों को सुपुर्द किया।