पुलिस के अनुसार गोटन निवासी रामप्रसाद प्रजापत ने रिपोर्ट देकर बताया कि गोआ निवासी ससुर श्यामलाल प्रजापत, सास घेंवरी, साला मनीष सहलज पूनम, साली रामजोत, साढू खेमाराम आदि ने षड़यंत्र रचकर 18 मार्च 24 को उससे पूजा की शादी करने की बात
पिता से 5 लाख रुपए में तय की। बात तय होने पर 19 व 20 मार्च को उनके बताए अनुसार खाते में 5 लाख रुपए डाले। बाद में 20 मार्च को ही लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने का स्टाम्प निष्पादित करने के बाद सात फेरे लेकर उसके साथ शादी की।
पूजा उसके साथ गोटन व बड़ौदा में पत्नी के रूप में साथ रही। बाद में पूजा 30 अगस्त को उसके आभूषण लेकर अपने पीहर गई जो वापस नहीं लौटी। अब बिना तलाक दिए अन्यत्र शादी रचा ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।