नागौर. लोकसभा चुनाव-2024 के लिए सात चरणों में हुए मतदान के बाद चार जून मंगलवार को मतों की गणना शुरू हुई। नागौरा लोकसभा सीट के लिए पहले चरण में 19 अप्रेल को मतदान हुआ था। नागौर सीट पर भाजपा की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा व इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल है। शुरूआतीरूझानों के बीच दोनों प्रत्याशियों में मुकाबला बना हुआ था। इंडिया गठबंधन के हनुमान बेनीवाल पांचवे राउंड के बाद 11681 मतों से आगे चल रहे हैं।
नागौर•Jun 04, 2024 / 11:09 am•
Ravindra Mishra
मतगणना
Hindi News / Nagaur / नागौर लोकसभा सीट: हनुमान बेनीवाल 12728 वोट से आगे