निर्णय डीएमजी करेगा
खान एवं भूविज्ञान विभाग (डीएमजी) की प्रोप्रटी है, इसलिए मुल्तानी मिट्टी को लेकर वही निर्णय लेंगे। हम ऐसे नहीं बेच सकते। वे ही वेल्यूएश व ऑक्शन करेंगे।-महिपाल जुगतावत, खान महाप्रबंधक, नागौर
ऑक्शन करवाएंगे
हां, यह सही है कि खदानों से कोयले के साथ बड़ी मात्रा में मुल्तानी मिट्टी निकल रही है, सभी बिन्दुओं की स्टडी करके ऑक्शन का प्रयास करेंगे।-एनके कोठारी, एडीएम (मुख्यालय), खान एवं भूविज्ञान विभाग, उदयपुर
औषधीय मिट्टी है ये
मुल्तानी मिट्टी को अंग्रजी में फुलर्स अर्थ कहा जाता है। यह एक प्रकार की औषधीय मिट्टी है। चर्म रोग में अत्यधिक उपयोगी। इसमें मैग्नीशियम, सोडियम जैसे धातु के अणु होते हैं।-कोजाराम, कृषि पर्यवेक्षक, नागौर
कोई प्रस्ताव नहीं बना
मेरी जानकारी में माइंस में कोयले के साथ निकल रही मुल्तानी मिट्टी की बिक्री को लेकर आज तक कोई प्रस्ताव नहीं बनाया गया है।
-श्रवण बेरवाल, माइंस मैनेजर, आरएसएमएमएल
प्राचीनकाल से उपयोगी
औषधीय गुण होने के कारण प्राचीनकाल से ये मिट्टी बहुत उपयोगी है। ये त्वचा से गंदगी हटाने के साथ चर्म रोग दूर करने तथा खुजली में भी राहत दिलाती है।
-सुखराम चौधरी, आर्युवेदिक चिकित्सक, जेएलएन अस्पताल, नागौर
बहुउपयोगी है मेट
ब्रिटेन में इसका ऊन उद्योग में प्रयोग किया जाता था।
प्राकृतिक कंडीशनर के चलते बाल धोने, त्वचा मुलायम रखने व चर्म रोग से दूर रहने के कारण स्नान करने में उपयोगी।
फेस पैक सहित करीब-करीब सभी सौदर्य प्रसाधनों में और ब्यूटी पार्लरों पर इस्तेमाल।
रिसाव रोकने के लिए नए टयूबवेलों में डाली जाती है ये मिट्टी।