नागौर

मूण्डवा एसडीएम कार्यालय की अधिसूचना जारी, जानिए कौन-कौनसे गांव होंगे शामिल

मूण्डवा उपखंड में होंगे 7 आरआई सर्किल, नागौर में 9

नागौरMay 26, 2022 / 03:54 pm

shyam choudhary

Mundwa SDM office notification issued

नागौर. मुख्यमंत्री द्वारा बजट में नागौर के मूण्डवा को नया उपखंड कार्यालय बनाने को लेकर की गई घोषणा की पालना में राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग के विशिष्ट शासन सचिव विश्राम मीणा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मूण्डवा उपखंड कार्यालय में कुल 7 आरआई सर्किल होंगे, जबकि नागौर उपखंड कार्यालय में 9 आरआई सर्किल रहेंगे। इसी प्रकार मूण्डवा उपखंड में 26 पटवार मंडल रहेंगे, जिनका कुल क्षेत्रफल 1,22,701.7686 हैक्टेयर है। वहीं नागौर उपखंड में 37 पटवार मंडल रहेंगे, जिनका कुल क्षेत्रफल 1,81,483.428 हैक्टेयर है।
मूण्डवा में रहेंगे ये पटवार मंडल व आरआई सर्किल
मूण्डवा उपखंड कार्यालय में मूण्डवा आरआई सर्किल में मूण्डवा, ईनाणा, थिरोद व भडाणा पटवार मंडल को शामिल किया है। इसी प्रकार कुचेरा आरआई सर्किल में कुचेरा, पालड़ी जोधा, गाजू व गोठड़ा को, खजवाना आरआई सर्किल में खजवाना, ग्वालू, झुझण्डा व जनाणा को, रूण आरआई सर्किल में रूण, असावरी, सैनणी व हिलोड़ी को, संखवास आरआई सर्किल में संखवास, माणकपुर, भदोरा व कड़लू को, खरनाल आरआई सर्किल में खरनाल, बलाया, फिड़ौद व मुन्दियाड़ को तथा शीलगांव आरआई सर्किल में शीलगांव व गोवा कलां को शामिल किया गया है।
नागौर में ये रहेंगे पटवार मंडल
नागौर उपखंड कार्यालय के क्षेत्राधीन श्रीबालाजी आरआई सर्किल में श्रीबालाजी, सथेरण, छीला व पींपासर को शामिल किया गया है। इसी प्रकार अलाय आरआई सर्किल में अलाय, बाराणी, कालड़ी, खडक़ाली व खारी कर्मसोता को, नागौर आरआई सर्किल में नागौर, चेनार, मानासर व ताऊसर को, भाकरोद आरआई सर्किल में टांकला, सिणोद व बरणगांव को, कुमारी आरआई सर्किल में कुमारी, बासनी बेलिमा, रायधनु व भवाद को, गोगेलाव आरआई सर्किल में गोगेलाव, सींगड़, बालवा व चूंटीसरा को, जोधियासी आरआई सर्किल में जोधियासी, श्यामसर, चाऊ व झाड़ीसरा को, भदाणा आरआई सर्किल में भदाणा, हरीमा, गगवाना व अमरपुरा को, गंठिलासर आरआई सर्किल में गंठिलासर, ऊंटवालिया, रोहिणी व मकोड़ी को शामिल किया गया है।

Hindi News / Nagaur / मूण्डवा एसडीएम कार्यालय की अधिसूचना जारी, जानिए कौन-कौनसे गांव होंगे शामिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.