scriptमकराना नगर परिषद के उपसभापति पद पर फिर से कांग्रेस का कब्जा, जानिए कौन हुए निर्वाचित… | Makrana Nagar Parishad Deputy Chairman Abdul Salam Bhati vinner | Patrika News
नागौर

मकराना नगर परिषद के उपसभापति पद पर फिर से कांग्रेस का कब्जा, जानिए कौन हुए निर्वाचित…

मकराना नगर परिषद ( Makrana Nagar Parishad ) के उपसभापति पद पर आज फिर एक बार कांग्रेस ने अपना कब्जा किया है। आपको बता दें कि मकराना नगर परिषद के पूर्व सभापति व कांग्रेसी पार्षद अब्दुल सलाम भाटी उपसभापति ( Makrana Nagar Parishad Deputy Chairman Abdul Salam Bhati ) निर्वाचित हुए

नागौरNov 27, 2019 / 08:14 pm

abdul bari

Makrana Nagar Parishad Deputy Chairman Abdul Salam Bhati vinner

Makrana Nagar Parishad Deputy Chairman Abdul Salam Bhati vinner

नागौर
मकराना नगर परिषद ( Makrana Nagar Parishad ) के उपसभापति पद पर आज फिर एक बार कांग्रेस ने अपना कब्जा किया है। आपको बता दें कि मकराना नगर परिषद के पूर्व सभापति व कांग्रेसी पार्षद अब्दुल सलाम भाटी उपसभापति ( Makrana Nagar Parishad Deputy Chairman Abdul Salam Bhati ) निर्वाचित हुए हैं। आज दोपहर बाद मतदान प्रक्रिया उपसभापति पद को लेकर नगर परिषद कार्यालय में शुरू हुई। जिसके तहत 55 पार्षदों में से 53 पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
अब्दुल सलाम भाटी को 47 मत प्राप्त हुए ( Nagaur news )

मकराना नगर परिषद के निवर्तमान सभापति शौकत अली गौड़ व वार्ड संख्या 18 की पार्षद रुखसाना ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया है। जिसके तहत 53 मतों में से अब्दुल सलाम भाटी को 47 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी सद्दाम हुसैन को 5 मत मिले हैं और एक मत नोटों को मिला है।

2 प्रत्याशियों में सीधा मुकाबला हुआ

रिटर्निंग अधिकारी सैयद सिराज अली जैदी ने बताया कि कुल 3 प्रत्याशियों ने उपसभापति पद के लिए नामांकन भरे थे। जिनमें से भाजपा के पार्षद देवी सिंह बीका ने नाम वापसी के समय अपना नाम वापस ले लिया था। जिसके बाद 2 प्रत्याशियों में सीधा मुकाबला हुआ।
कांग्रेसियों ने विजयी जुलूस निकाला

उपसभापति पद पर अब्दुल सलाम भाटी के निर्वाचित होने के बाद कांग्रेसियों ने विजयी जुलूस निकाला, जो बाईपास तिराया, इमाम चौक, सदर बाजार होते हुए बंदिया बेरा उनके निवास स्थान पर पहुंचा।

ये बोले सभापति व उपसभापति

दूसरी ओर मकराना नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी और उप सभापति अब्दुल सलाम भाटी ने सभी 55 वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जाने की बात कही।

Hindi News / Nagaur / मकराना नगर परिषद के उपसभापति पद पर फिर से कांग्रेस का कब्जा, जानिए कौन हुए निर्वाचित…

ट्रेंडिंग वीडियो