Rajasthan Accident News: नागौर के स्टेट हाईवे संख्या 21 ए के किसाननगर तिराहे पर दर्दनाक हादसा। हादसे में परिवार के 9 जने घायल, 1 की हालत गंभीर।
नागौर•Feb 06, 2024 / 01:31 pm•
Akshita Deora
नागौर के स्टेट हाईवे संख्या 21 ए के किसाननगर तिराहे पर रविवार देर रात एक लग्जरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक ही परिवार के 9 जने घायल हो गए। परिवार पादूकलां में शादी की सीख लेने के बाद बोरावड़ जा रहा था। वापस लौटते समय हरसौर के समीप यह हादसा हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवार शादी की सीख लेने के बाद वापस बोरावड़ जा रहा था। हरसौर के किसान नगर तिराहे के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई। हादसे में बोरावड़ निवासी गणेश (58), किशन (33), कंचन (28), भंवरलाल (70), यश (8), राज (31),रश्मि (21), रामनिवास (33) राजू (34) घायल हो गए। हादसे के बाद उनके पीछे आ रहे प्रत्यक्षदर्शी रेखाराम नराधनिया ने कार के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। घायल राजू की हालत नाजुक होने पर उसे अजमेर रैफर कर दिया। सूचना मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
Hindi News / Nagaur / दुल्हन को लेकर घर लौट रही कार पलटी, दर्दनाक हादसे में शीशे तोड़कर निकाले परिवार के सदस्य