scriptहरिराम बाबा के मेले में उमड़ा आस्था का ज्वार | Lok devta hariram baba jhorda mela started | Patrika News
नागौर

हरिराम बाबा के मेले में उमड़ा आस्था का ज्वार

ग्राम झोरड़ा में लोक देवता हरिराम बाबा के दो दिवसीय मेले का आगाज सोमवार को विशेष आरती के साथ हुआ। मेले में नागौर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से पैदल व वाहनों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

नागौरSep 02, 2019 / 09:51 pm

Dharmendra gaur

Lok devta hariram baba jhorda mela started

हरिराम बाबा के मेले में उमड़ा आस्था का ज्वार

बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे बाबा के दरबार, मंदिर में देर रात तक बही भजनों की बयार
नागौर. ग्राम झोरड़ा में लोक देवता हरिराम बाबा के दो दिवसीय मेले का आगाज सोमवार को विशेष आरती के साथ हुआ। मेले में नागौर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से पैदल व वाहनों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मेले में ग्राम पंचायत चाऊ व मेला सेवा समिति की ओर से लाइट, पेयजल व परिसर की साफ-सफाई को लेकर विभिन्न टीमों को जिम्मेदारी दी गई है। मंदिर के पुजारी हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मेले में पंजाब, हरियाणा, शेखावाटी, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ से लाखों यात्री बाबा के दर्शनार्थ आते हैं। मेले में शांति व कानून बनाएं रखने के लिए पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

बाबा के मेले में उमड़े ढाई लाख श्रद्धालु


पुलिस-प्रशासन रख रहे नजर
उपखंड स्तरीय अधिकारी मेले की मॉनिटरिंग कर रहे हंै वही पुलिस की ओर से भी मंदिर व मेला क्षेत्र में जाब्ता तैनात किया गया है। पुलिसकर्मी अलग-अलग पारियों में ड्यूटी दे रहे हैं। श्री हरिराम बाबा सेवा मंडल झोरड़ा, ग्राम पंचायत चाऊ, श्री करणी नवयुवक मंडल झोरड़ा सहित सभी ग्रामवासी मेले की व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं। पुजारी हनुमान राम ने बताया कि रमेश कुमार, जनप्रतिनिधि भंवराराम मेघवाल, भाजपा जोधियासी मंडल अध्यक्ष सुरेश चारण, श्रीबालाजी थानाधिकारी रमेश बिठू, सुरपालिया थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत, बिजली विभाग डेह के सहायक अभियंता श्रवण रावल मेले की व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं। ज्यादा भीड़ के कारण श्रद्धालु लम्बी-लम्बी कतार में लगकर दर्शन कर रहे हैं। Hariram baba jhorda mela


मेले में की जमकर खरीदी
दो दिन तक चलने वाले मेले में कृषि यंत्र, सौन्दर्य प्रसाधन समेत अन्य दुकानें दो दिन पहले ही लग जाती है। मेले में कृषि कार्य में काम आने वाले औजार, मणिहारी सामान, खिलौने, सौन्दर्य प्रसाधन आदि की दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। बच्चे जहां खिलौने खरीदते नजर आए वहीं महिलाओं ने चूडिय़ां समेत अन्य सामग्री ली। ऐसी मान्यता है कि विषेले जीव-जंतु के काटने पर हरिराम बाबा के नाम का धागा बंाधने पर विष का प्रभाव खत्म हो जाता है। सोमवार रात्रि में आयोजित जागरण में आकाशवाणी कलाकार सतपाल सांदू एड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुति दी, जिन पर श्रद्धालु खुद को झूमने से नहीं रोक सके। मंगलवार को भी मेला जारी रहेगा। Nagaur news in hindi

Hindi News / Nagaur / हरिराम बाबा के मेले में उमड़ा आस्था का ज्वार

ट्रेंडिंग वीडियो