नागौर

जानिए….क्या खास है आज नागौर जिले में

नागौर. फलोदी बस स्टैण्ड के पास चल रहे आरओबी निर्माण कार्य के चलते बिजली लाइन स्थानांतरित करने को लेकर बिजली बंद रहेगी।

नागौरJan 05, 2018 / 11:13 pm

Dharmendra gaur

नागौर

बिजली बंद रहेगी
नागौर. फलोदी बस स्टैण्ड के पास चल रहे आरओबी निर्माण कार्य के चलते बिजली लाइन स्थानांतरित करने को लेकर बिजली बंद रहेगी। डिस्कॉम के सहायक अभियंता एमआर मीणा ने बताया कि बड़ली फीडर सुबह 8 बजे से साढ़े दस बजे तक बंद रहेगा। इसके कारण औद्योगिक क्षेत्र के अलावा नागौर शहर में बिजली बाधित रहेगी।
कुचेरा. बुटाटी, पूनास, बच्छवारी व मण्डा की ढाणी 33 केवी जीएसएस की बिजली सप्लाई शनिवार सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम, बुटाटी के कनिष्ठ अभियंता राहुल एचरा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 89 पर कार्य चलने के कारण बिजली बंद रहेगी
चिकित्सा शिविर आज
नागौर. महावीर इंटरनेशनल संस्था व मेडिपल्स अस्पताल, जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सा एवं रोग परामर्श शिविर का आयोजन 6 जनवरी को संस्था के भवन रोग निदान केन्द्र में आयोजित किया जाएगा। संयोजक राजेश रावल ने बताया कि शिविर में डॉ. राहुल गर्ग, डॉ. एसएन कुलरिया सेवाएं देंगे।
केन्द्रीय मंत्री चौधरी आज मूण्डवा में
नागौर. केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी शनिवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे सुबह मेड़ता रोड पहुंचेंगे। वहां से सडक़ मार्ग से सुबह सात बजे मूण्डवा पहुंचेंगे। मंत्री चौधरी यहां 10 बजे से 1 बजे तक जन सुनवाई कर जयपुर के लिए रवाना होंगे।
बैठक आज
नागौर. भारत विकास परिषद,नागौर शाखा की बैठक शनिवार को शाम सात बजे लोहियों का चौक स्थित आकांक्षा स्कूल में आयोजित की जाएगी। शाखा सचिव श्रवण कुमार सोनी ने बताया कि परिषद के तत्वावधान में निरंतर चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों तथा चिकित्सा व रक्तदान शिविर सहित अन्य प्रकल्पों पर चर्चा होगी।
शतरंज प्रतियोगिता की तिथि बदली
नागौर. जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में 5 जनवरी को आयोजित जिल स्तरीय प्रतियोगिता की तिथि को आगे बढ़ाकर 12 जनवरी कर दिया गया है। जिला शतरंज एशोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप भोजक ने बताया कि बच्चों की परीक्षाओं को देखते हुए जूनियर व सीनियर वर्ग की तीन दिवसीय प्रतियोगिता 12 से 14 जनवरी तक होगी। प्रतिभागी 11 जनवरी तक पंजीयन करवा सकते हंै।
विद्युत कनेक्शन शिविर आज
लाम्बा जाटान. कस्बे के 132 केवी विद्युत उप केन्द्र पर शनिवार सुबह दस से शाम पांच बजे तक बिजली कनेक्शन शिविर आयोजित किया जाएगा। डिस्कॉम के अभियंता रामजीवन जाखड़ ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के कृषि एवं घरेलू कनेक्शन कटे हुए हैं उनको छूट योजना का लाभ दिया जा रहा है। नया कनेक्शन भी मौके पर दिया जाएगा। जिनकी 30 जून 2016 तक वीसीआर भरी हुई है उनमें भी भारी छूट दी जा रही है। शिविर में मौके पर ही अधिकारी उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करेंगे।
नि:शुल्क नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर आज
डेगाना. ग्राम जावला के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को प्रात: 11 बजे से 2 बजे तक जिला अधंता निवारण समिति व लायंस क्लब नागौर की ओर से रामेश्वरलाल राठी की पुण्य स्मृति में नि:शुल्क नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित होगा। महावीर प्रसाद चाण्डक जावला ने बताया कि शिविर में आंखों की जांच एवं परामर्श होगा। जिसमें आंखों के ऑपरेशन के लिए मरीजों को चयनित करने के बाद 7 जनवरी को नागौर के राजकीय जेएलएन चिकित्सालय में ऑपरेशन होगा। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप गुप्ता, डॉ. धमेन्द्र डूडी व डॉ. सुशील आत्रेय सेवाएं देंगे। शिविर को सफल बनाने को लेकर जनसम्पर्क जोरों पर चल रहा है।

Hindi News / Nagaur / जानिए….क्या खास है आज नागौर जिले में

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.