नागौर. हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सोमवार को नागौर आए। उन्होंने खरनाल में बन रहे वीर तेजाजी मंदिर का निरीक्षण कर पैनोरमा परिसर में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए चौटाला ने कहा कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। पत्रिका के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह निर्णय गत दिनों जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। उप मुख्यमंत्री चौटाला ने कहा कि हरियाणा में उनकी पार्टी का भाजपा के साथ गठबंधन है और उनका प्रयास रहेगा कि राजस्थान में भी भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ें, लेकिन यदि भाजपा के साथ गठबंधन नहीं भी हुआ तो जेजेपी राजस्थान में चुनाव लड़ेगी। इसके लिए पार्टी ने प्रदेश की 25 से 28 सीटें तय की हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हम कोई पहली बार चुनाव नहीं लड़ रहे, इससे पहले भी उनके पिताजी अजयसिंह चौटाला राजस्थान के दो अलग-अलग स्थानों से विधायक रह चुके हैं।