हादसे में इनकी हुई मौत ( 3 killed in accident ) सूचना पर मीठड़ी सरपंच लोकेन्द्रसिंह सहित अन्य लोगों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को जीप से निकाल कर एम्बुलेंस से कुचामन भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने हीराराम गुर्जर 60, सुखराम 45 व सोनकी देवी 55 को मृत घोषित कर दिया।
रो-रो कर हाल हुआ बेहाल ( highway accident ) शेष गंभीर रूप से घायल ईश्वरराम – 25, सायर 35, रूपाराम 30, बोदूराम 60, दयालराम 45, हरकुदेवी 40, कमला देवी 50 व पिंकू 10 को जयपुर रैफर किया। हादसे में 3 लोगों की मौत के बाद हॉस्पिटल में परिजनो का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया। जीप में सवार सभी एक ही परिवार के सदस्य थे।