केन्द्र सरकार द्वारा गत 6 मई 2021 को हुई बैठक में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विभिन्न जिलों में नए कक्षा-कक्षों, भवनों आदि के निर्माण को लेकर भेजे गए प्रस्तावों में से व्यवहारिक प्रस्ताओं का अनुमोदन किया गया है। यह जानकारी सोमवार को संसद में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के सवाल के जवाब में दी।
शिक्षा मंत्री ने जवाब में राजस्थान में वर्ष 2018-19 से लेकर 2021-22 तक समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्वीकृति के क्रम में हुई उपलब्धि का ब्यौरा देते हुए बताया कि उक्त समयावधि में प्राथमिक स्कूलों के संदर्भ में संचयी स्वीकृति 136 में से संचयी उपलब्धि मात्र 28 रही। वहीं उच्च प्राथमिक स्कूलों की 95 में से मात्र 25 रही। आवासीय छात्रावासों में 34 में से 19 तथा माध्यमिक स्तर के 67 नए भवनों के निर्माण के क्रम में 43 ही रही और उच्च माध्यमिक स्कूल के 3 नए भवनों में प्रगति शून्य रही है।