बेनीवाल ने आगे कहा कि दिव्या मुझसे इसलिए नाराज है क्योंकि मैंने राजू को बावड़ी में प्रधान बनाया था। 2019 के चुनाव में लोगों ने मुझसे दिव्या की मदद करने को कहा था। मैंने उसकी मदद की। इस बार भी मैंने प्रत्याशी नहीं उतारा तो उसे कैसे हरा दिया?
दिव्या मदेरणा ने साधा था निशाना
उल्लेखनीय है कि दिव्या मदेरणा ने लोहावट में एक कार्यक्रम के दौरान बिना नाम लिए हनुमान बेनीवाल पर तंज कसते हुए कहा था कि क्या मैं समाज की बेटी नहीं हूं, क्या गुनाह था मेरा, क्या गलती थी मेरी? मदेरणा ने कहा कि आज क्या हालत हैं खींवसर में? सुनने में आ रहा है कि हालत टाइट है। उन्होंने कहा कि रात के 4- 4 बजे घूमकर लोगों के पैर पकड़ रहे हैं। मदेरणा ने कहा कि मैंने स्वाभिमान के साथ राजनीति की है। मैंने कोई समझौता नहीं किया है और न ही कभी करूंगा। बेनीवाल की नकारात्मक राजनीति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे सकारात्मक राजनीति के साथ नए विकास के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि हम नए विकास कार्य लाएंगे और जब चुनाव आएंगे तो फिर से उठ खड़े होंगे। हम किसी के पैर पकड़कर नहीं उठेंगे।
खींवसर में तीन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
उल्लेखनीय है कि हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने के बाद खाली हुई खींवसर सीट से उपचुनाव में पार्टी ने अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को टिकट दिया है। इस सीट पर कांग्रेस की ओर से पूर्व आईपीएस सवाई सिंह चौधरी की पत्नी रतन चौधरी मैदान में हैं। भाजपा के टिकट पर रेवंत राम डांगा चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।