scriptनागौर सांसद बेनीवाल ने जरुरी चिकित्सा सामग्री के लिए स्वीकृत किए 50 लाख | hanuman Beniwal approved 50 lakh for necessary medical supplies | Patrika News
नागौर

नागौर सांसद बेनीवाल ने जरुरी चिकित्सा सामग्री के लिए स्वीकृत किए 50 लाख

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को कोरोना वायरस से बचाव व आपात स्थिति से निपटने के लिए सांसद कोष से 50 लाख रुपए की स्वीकृति की है।

नागौरMar 25, 2020 / 10:23 pm

Kamlesh Sharma

hanuman Beniwal approved 50 lakh for necessary medical supplies

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को कोरोना वायरस से बचाव व आपात स्थिति से निपटने के लिए सांसद कोष से 50 लाख रुपए की स्वीकृति की है।

नागौर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को कोरोना वायरस से बचाव व आपात स्थिति से निपटने के लिए सांसद कोष से 50 लाख रुपए की स्वीकृति की है। सांसद ने कहा कि वह लगातार जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वह निकट भविष्य में और भी सहायता करने के लिए तत्पर रहेंगे।
चिकित्सा मंत्री से की बात
बेनीवाल ने प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा से फोन पर बात कर जिले की चिकित्सा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। साथ ही कहा कि व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार चिकित्सकों की राय के अनुसार बजट जारी करें। साथ ही कहा कि जिला स्तर पर किसी भी कार्य की आवश्यकता पड़ेगी तो वह हमेशा तत्पर रहेंगे।
सांसद ने की अपील

सांसद बेनीवाल ने जिले के सभी विधायकों,सरपंचों, जिला परिषद सदस्यों, प्रधानों, पंचायत समिति सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि जिले में कोई व्यक्ति भूखा नही सोए इसके लिए उन्हें व्यक्तगीत स्तर पर प्रयास करने व भामाशाहो से भी इसके लिए अपील की है।
इस प्रकार दी राशि –
सांसद ने जिले के नागौर, मुंडवा, जायल, मेड़ता, डेगाना, रिया, मकराना, परबतसर, खींवसर, नावा, मौलासर सहित अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की सामान्य परिस्थिति से निपटने के लिए मूवेबल पोर्टेबल वेंटिलेटर,मास्क आदि के लिए 25 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। साथ ही जिला मुख्यालय नागौर में स्थित राजकीय जेएलएन जिला चिकित्सालय नागौर में चिकित्सा सामग्री के लिए 10 लाख रुपए एवं लाडनूं,कुचामन व डीडवाना के उप जिला अस्पतालों में वेंटिलेटर, मास्क व अन्य सामग्री के लिए 15 लाख रुपए देने की स्वीकृति दी है।

Hindi News / Nagaur / नागौर सांसद बेनीवाल ने जरुरी चिकित्सा सामग्री के लिए स्वीकृत किए 50 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो