काश्तकार बोले: भाव अच्छा मिल रहा है
समर्थन मूल्य केन्द्र में मूंग को भाव अच्छे मिल रहे हैं, लेकिन इसको और बढ़ाना चाहिए। ऐसा होता तो फिर काश्तकारों को ज्यादा फायदा होता।
बाबूलाल जांगीड़, काश्तकार
समर्थन मूल्य एवं मंडी की खुली नीलामी में भाव का ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन सरकार को तुरन्त पैसे दिलाने की व्यवस्था करनी चाहिए। इससे किसानों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
रामजीवन, काश्तकार
मूंग ही नहीं, बल्कि प्रत्येक फसल को समर्थन मूल्य के दायरे में सरकार को लाना चाहिए। इससे काश्तकारों को ज्यादा दिक्कतें नहीं होगी। इसका भाव भी और बेहतर करना चाहिए।
सुरेश मुण्डेल, काश्तकार