https://www.patrika.com/nagaur-news/
नागौर•Oct 13, 2018 / 06:57 pm•
Pratap Singh Soni
मकराना- अमिक्रमण हटाने के बाद रेलवे स्टेशन चौक का निखरा स्वरूप।
प्लेटफार्म सहित बाहर स्टेशन चौक में असामाजिक तत्वों की गुंडागर्दी के खिलाफ श्री राजपूत करणी सेना द्वारा स्थानीय रेल प्रशासन को गत दिनों ज्ञापन देकर कार्रवाई की गुहार की गई थी। बावजूद इसके रेलवे प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो करणी सेना ने खुद ही इसका बीड़ा उठाया। इस दबाव में रेल प्रशासन ने प्लेटफार्म पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सहित प्लेटफार्म पर रेल सीमा में हो रहे अतिक्रमण के तहत टी स्टाल, माला विके्रता, रेलवे चौक में मात्र 3 से अधिक ऑटो खड़े नहीं रहने देने सहित अन्य किसी भी तरह से हो रहे अतिक्रमण आदि को हटा दिया। जिससे नागरिकों सहित यात्रियों को असमाजिक तत्वों के चलते होने वाली परेशानियों से निजात मिली। बताया जाता है कि सबसे बड़ी समस्या रेलवे चौक में अवैध रूप से हाथ ठेले पर चल रहे टी स्टाल की थी। किसी असामाजिक तत्व को रेलवे पुलिस प्लेटफार्म से बाहर निकालती तो वह बाहर आकर बैठ जाता। इसके अलावा टी स्टाल वाले ने वहां बैंच तथा कुर्सी सहित पानी की टंकी आदि रखकर अतिक्रमण कर रखा था, उससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब उसे हटा दिए जाने से रेलवे स्टेशन चौक का स्वरूप ही बदल जाने सहित रेलवे चौक खुला खुला नजर आने के साथ ही नागरिकों सहित वाहनों को आवा-जाही सुविधा के साथ असामाजिक तत्वों के लगने वाले जमावड़े से भी निजात मिल गई।
Hindi News / Nagaur / अतिक्रमण हटानें से निखरा रेलवे स्टेशन