scriptफरड़ोद सरहद में 35 लाख का डोडा-पोस्त चूरा पकड़ा | Doda-poppy powder worth Rs 35 lakh caught in Fardod border | Patrika News
नागौर

फरड़ोद सरहद में 35 लाख का डोडा-पोस्त चूरा पकड़ा

रोल थाना क्षेत्र में पुलिस की एक सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई

नागौरMar 19, 2024 / 09:18 pm

shyam choudhary

Doda-poppy powder worth Rs 35 lakh caught in Fardod border

Doda-poppy powder worth Rs 35 lakh caught in Fardod border

नागौर. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक सप्ताह में रोल थाना क्षेत्र में मंगलवार को दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने फरड़ोद सरहद में बामुण्डा तालाब के अंगोर से आरोपी फरड़ोद निवासी प्रेमाराम गुर्जर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 234 किलो 870 ग्राम डोडा पोस्त चूरा जब्त किया। जिसकी बाजार कीमत 35 लाख 23 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी ने डोडा पोस्त कट्टों में भर रखा था। पिछले एक सप्ताह में पुलिस रोल थाना क्षेत्र में करीब एक करोड़ रुपए के अवैध मादक पदार्थ पकड़े हैं। मंगलवार को की गई कार्रवाई में थानाधिकारी उप निरीक्षक हरिकृष्ण तंवर व चालक गरीबराम का विशेष योगदान रहा।

श्रीबालाजी में पुलिस एवं बीएसएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च
नागौर. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता की पालना तथा चुनावों को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर मंगलवार को पुलिस एवं बीएसएाफ के जवानों ने श्रीबालाजी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एएसपी समित कुमार के सुपरविजन में वृत्ताधिकारी नारायण कुमार बाजिया तथा थानाधिकारी स्वागत पाण्ड्या के नेतृत्व में श्रीबालाजी कस्बे के साथ छीला, झोरड़ा, रोहिणी तथा जोधियासी आदि स्थानों पर पुलिस एवं बीएसएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।

Hindi News / Nagaur / फरड़ोद सरहद में 35 लाख का डोडा-पोस्त चूरा पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो