scriptजिला मुख्यालय पर 4 जून को होगी मतगणना, एजेंटों को पीछे के रास्तों से मिलेगा प्रवेश | Patrika News
नागौर

जिला मुख्यालय पर 4 जून को होगी मतगणना, एजेंटों को पीछे के रास्तों से मिलेगा प्रवेश

नागौर शहर में 4 जून को सुबह 7 से मतगणना समाप्ति तक बंद रहेगा भारी वाहनों का प्रवेश

नागौरJun 03, 2024 / 11:27 am

shyam choudhary

Counting of votes for Lok Sabha general election
नागौर. लोकसभा आम चुनाव 2024 की मतगणना नागौर जिला मुख्यालय पर 4 जून को बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय व माडीबाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय में होगी। इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने मतगणना स्थल की व्यवस्था तथा पार्किंग व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। मतगणना के लिए बीआर मिर्धा कॉलेज के उत्तरी दिशा के मुख्य गेट से रिटर्निंग अधिकारी, पर्यवेक्षक, समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी और आरओ स्टाफ, एआरओ स्टाफ, समस्त प्रभारी अधिकारी, प्रभारी अधिकारी स्टाफ एवं मीडियाकर्मियों को प्रवेश दिया जाएगा। वहीं उत्तरी पश्चिमी दिशा की प्याऊ के पास चैनल गेट से मतगणना के लिए आने वाले समस्त सीए, सीएस व एमओ को प्रवेश दिया जाएगा।
इसी प्रकार माडीबाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय में उत्तरी दिशा के मुख्य गेट से डीएम, पर्यवेक्षक, समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी और आरओ स्टाफ, एआरओ स्टाफ, समस्त प्रभारी अधिकारी, प्रभारी अधिकारी स्टाफ एवं मीडियाकर्मियों को प्रवेश दिया जाएगा। वहीं चैनल गेट उत्तरी पश्चिमी दिशा से मतगणना के लिए आने वाले समस्त सीए, सीएस, सीएस 1 व एमओ को प्रवेश दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने बताया कि बीआर मिर्धा कॉलेज में नागौर, लाडनूं, खींवसर व जायल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होगी। वहीं महिला महाविद्यालय में मकराना, परबतसर, नावां व डीडवाना विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होगी। प्रत्याशियों के एजेंटों को ताऊसर रोड से होते हुए दोनों कॉलेजों के पीछे के रास्तों से प्रवेश दिया जाएगा। वाहनों की पार्किंग पशु प्रदर्शनी स्थल मानासर एवं राजकीय स्टेडियम नागौर में रहेगी।
इस प्रकार रहेगी यातायात डायवर्जन व्यवस्था

लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान नागौर शहर में पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कई जगह डायवर्जन किए हैं। इसके तहत मानासर पेट्रोल पम्प से खेल स्टेडियम तक की सड़क को नो व्हीकल जोन बनाया गया है। इसी प्रकार इस रोड में मिलने वाले अन्य रास्तों को बंद रखा जाएगा।
– पुलिस के अनुसार अजमेर-मूण्डवा, डीडवाना, लाडनूं, जोधपुर एवं बीकानेर की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहनों का सुबह 7 बजे से मतगणना समाप्ति तक नागौर शहर में प्रवेश निषेध रहेगा। सभी भारी वाहनों को रिंग रोड का निकाला जाएगा।
– बीकानेर की तरफ से आने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहन बाबा रामदेव होटल-गुडला तिराहा-थाम्बोलाई (लाडनूं-डेह रोड) होते हुए विजय वल्लभ चौराहा बस स्टैण्ड से शहर में प्रवेश करेंगे तथा पूर्वानुसार ही अपने गन्तव्य स्थानों पर आ-जा सकते है।
– जोधपुर की तरफ से आने वाले समस्त छोटे-बडे वाहन कुरजां तिराहा-बासनी चौराहा (रोटरी क्लब चौराहा), बाबा रामदेव होटल, गुड़ला तिराहा थाम्बोलाई – (लाडनूं-डेह रोड) होते हुए विजय वल्लभ चौराहा बस स्टैण्ड से प्रवेश करेंगे तथा पूर्वानुसार ही अपने गन्तव्य स्थानों पर आ जा सकते हैं।
– मतगणना में अजमेर, डीडवाना, लाडनूं रोड की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग मूण्डवा चौराहा होते हुए नागौर स्टेडियम के अन्दर रहेगी।

– मतगणना में बीकानेर एवं जोधपुर रोड की तरफ से आने वाले वाहन रोटरी चौराहा से बासनी पुलिया होते हुए पशु प्रदर्शनी स्थल नागौर में वाहन पार्क करेंगे।
यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था

लोकसभा चुनाव की मतगणना में आने वाले समस्त प्रत्याशी एवं प्रत्याशियों के अभिकर्ता (एजेन्ट) तथा मतगणना में शामिल होने वाले समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने वाहनों की पार्किंग नागौर स्टेडियम के अन्दर, पशु प्रदर्शनी स्थल के अन्दर एवं ट्रक यूनियन / नाथूराम मिर्धा ट्रस्ट मानासर में रहेगी।नागौर स्टेडियम से मानासर चौराहे तक की सड़क पर प्रशासनिक एवं पुलिस वाहनों के अलावा समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

Hindi News / Nagaur / जिला मुख्यालय पर 4 जून को होगी मतगणना, एजेंटों को पीछे के रास्तों से मिलेगा प्रवेश

ट्रेंडिंग वीडियो