खुनखुना थानाधिकारी हरिराम ने बताया कि पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पीडि़ता का मेडिकल करवाया है। साथ ही मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी गई है।
जानकारी के अनुसार मीणा खुनखुना थाने के बाद जिले के लाडनूं, डीडवाना, पांचौड़ी, कोतवाली व सुरपालिया थाने में सेवा देने के बाद गत दिनों अजमेर चला गया। गत 14 जुलाई को अजमेर रेंज कार्यालय से आईजी एस. सेंगाथिर द्वारा जारी आदेश के तहत एसआई मीणा का नागौर से अजमेर तबादला कर दिया।
ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
नागौर. आरएसएसी के संयंत्र प्रबंधक श्योजीराम मीणा की मौत ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुई। इसको लेकर मृतक मीणा क भाई प्रधान मीणा ने कोतवाली थाने में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
बूंदी जिले के बोरदा निवासी प्रधान मीणा ने बताया कि उसके बड़े भाई श्योजीराम मीणा राजस्थान राज्य बीज निगम बालवा रोड नागौर में संयंत्र प्रबंधक पद पर कार्यरत थे, जो 20 अगस्त की रात सवा आठ बजे अपने कार्यस्थल से घर जा रहे थे, रास्ते में गैस से संबंधित ट्रक के ड्राइवर ने लापरवाही से ट्रक रोड पर खड़ा कर कहीं चला गया। रात का अंधेरा होने तथा ट्रक का रिफलेक्टर नहीं लगे होने के कारण व सामने से दूसरी गाड़ी आने से हैड लाइट के प्रकाश में दिखाई नहीं देने से श्योजीराम की बाइक ट्रक से टकरा गई, जिसके कारण उसके भाई के सिर में गंभीर चोट आने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।