scriptराजस्थान में कैम्पर गाड़ी ने बाइक सवारों को कुचला, दो लोगों की दर्दनाक मौत | Camper vehicle crushes bikers in Rajasthan, two people die | Patrika News
नागौर

राजस्थान में कैम्पर गाड़ी ने बाइक सवारों को कुचला, दो लोगों की दर्दनाक मौत

Rajasthan Road Accident: हाइवे पर एक कैम्पर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को छोटीखाटू सामुदायिक केन्द्र पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

नागौरNov 08, 2023 / 09:19 am

Santosh Trivedi

nagaur_yogita_singh.jpg

छोटीखाटू प्रशासन के अधिकारी परिजनों व ग्रामीणों से समझाइश करते हुए।

बड़ीखाटू/ छोटीखाटू। कस्बे से छोटीखाटू जाने वाले हाईवे पर सोमवार देर रात एक कैम्पर गाड़ी ने बाइक सवार को कुचल दिया। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बड़ीखाटू निवासी भवानीसिंह (58) सोमवार देर रात को दिल्ली से जोधपुर जाने वाली ट्रेन से छोटीखाटू आया था। रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद उसने अपने पुत्र महेन्द्र को फोन करके दो बाइक मंगवाई । महेन्द्र अपने पड़ौसी महावीर प्रजापत (27) पुत्र श्यामलाल के साथ बाइक लेकर उन्हें लेने छोटीखाटू स्टेशन पर पहुंचा। तीनों छोटीखाटू से बाइक पर अपने घर बड़ीखाटू जाने के लिए रवाना हुए।


भवानीसिंह और महावीर एक ही बाइक पर बैठे हुए थे। हाइवे पर एक कैम्पर ने महावीर की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनों नीचे गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद एम्बुलेंस 108 मौके पर पहुंची और घायलों को छोटीखाटू सामुदायिक केन्द्र पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात दोनों शवों मोर्चरी में रखवाया।


मंगलवार सुबह सूचना मिलने पर दोनों मृतकों के परिवारजन, समाज के लोग व काफी संख्या में छोटीखाटू व बड़ीखाटू कस्बे के लोग चिकित्सालय में एकत्रित हो गए। ग्रामीण वाहन चालक को गिरफ्तार करने व मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे। ग्रामीण मांग पूरी नहीं होने तक पोस्टमार्टम नहीं कराने की मांग पर अड़े रहे। मौके पर मौजूद खुनखुना थानाधिकारी मंजु मुलेवा ने लोगों से काफी समझाइश की, लेकिन परिजन शव लेने को राजी नहीं हुए।


मौके पर पहुंचे तहसीलदार मूलचन्द उज्जवल, पूर्व सरपंच कल्याणङ्क्षसह राठौड़, लक्ष्मणसिंह राठौड़ सहित अन्य लोगों ने भी परिजनों व समाज के लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। बाद में खुनखुना व डीडवाना थाना पुलिस ने परिजनों से वार्ता कर जल्दी ही आरोपी की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया। उसके बाद परिजन शव लेने पर राजी हुए। पुलिस ने देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। इस संंबंध में मृतक भवानी सिंह के पुत्र महेंद्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चलाक के खिलाफ दुर्घटना कारित करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


धरने पर ये रहे मौजूद

नन्दकिशोर स्वामी जसूनगढ, नारायण प्रजापत नागौर, योगितासिंह , औकारमल प्रजापत तरनाऊ, ओमसिंह तंवर, लालचन्द जांगिड़, ओमवीर, हरीसिंह वकील, मनफूलसिंह विजयसिंह, सायरसिंह राठौड़ सहित रावणा राजपूत समाज व प्रतापत समाज सहित अन्य समाजों के लोग धरना स्थल पर मौजूद रहे। ग्रामीणों ने अधिकारियों कोबताया कि महावीर परिवार में एक मात्र कमाने वाला था। भवानी सिंह के परिवार की आर्थिक स्थिति भी कमजोर है। इसे देखते हुए दोनों के परिवारों को मुआवजा दिलवाया जाए।

Hindi News / Nagaur / राजस्थान में कैम्पर गाड़ी ने बाइक सवारों को कुचला, दो लोगों की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो