scriptExclusive: ‘गढ़ किसी का नहीं होता’, शपथ के बाद डांगा ने बेनीवाल पर कसा तंज, मंत्री बनने के सवाल का दिया रोचक जवाब | After oath Khinvsar MLA Rewant ram Danga took a dig at Hanuman Beniwal | Patrika News
नागौर

Exclusive: ‘गढ़ किसी का नहीं होता’, शपथ के बाद डांगा ने बेनीवाल पर कसा तंज, मंत्री बनने के सवाल का दिया रोचक जवाब

Khinwsar MLA Rewant Ram Danga: उपचुनाव में जीतकर आए विधायकों को आज विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी के चैंबर में शपथ दिलाई गई।

नागौरDec 03, 2024 / 07:04 pm

Nirmal Pareek

play icon image
Khinwsar MLA Rewant Ram Danga: उपचुनाव में जीतकर आए विधायकों को आज विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी के चैंबर में शपथ दिलाई गई। इस दौरान डांगा अपने दर्जनों समर्थकों के साथ ट्रैक्टर पर विधानसभा में पहुंचे। विधानसभा के बाहर डांगा के समर्थक धोती चौला और साफा की पारंपरिक वेशभूषा में गीत गाते हुए नजर आए। बता दें, सात सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने पांच, कांग्रेस और BAP ने एक सीट जीती थी। उपचुनाव के बाद विधानसभा में अब 200 विधायकों की संख्या पूरी हो गई है।

संबंधित खबरें

बता दें, विधानसभा में शपथ लेने के बाद रेवंतराम डांगा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि किले, गढ़ या साम्राज्य किसी के नहीं होते। जब जनता तय करती है, तब सब कुछ ढह जाता है।

बेनीवाल पर साधा निशाना

राजस्थान पत्रिका के सवाल के जवाब में रेवंतराम डांगा ने कहा कि गढ़ किसी का नहीं होता, गढ़ जनता का होता है। जनता जिसको चाहती है उसको विधानसभा भेजती है। वहीं हनुमान बेनीवाल के लिए कहा कि वो तो खुद कई बार बीजेपी के सहारे विधानसभा पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल के साथ जनता ने यही किया है। हार के बाद हनुमान बेनीवाल अब कुछ भी बयान दे सकते हैं, लेकिन जनता ने एक आम आदमी किसान पुत्र को सदन में भेजा है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान उपचुनाव में जीते 7 विधायकों ने ली शपथ, MLA डांगा ट्रैक्टर से पहुंचे विधानसभा

उन्होंने कहा कि में किसान पुत्र हूं और ट्रैक्टर किसान की शान है। अबके खींवसर की जनता ने सरकार के साथ रहने का मन बना लिया और परिणाम सामने आ गया। खींवसर का रुका हुआ विकास भाजपा राज में आगे बढ़ेगा।

मंत्री बनने के सवाल पर दिया ये जवाब

भजनलाल सरकार में मंत्री बनने के सवाल पर रेवंतराम डांगा ने जवाब दिया कि मेरी ऐसी को लालसा नहीं है, मुख्यमंत्री जो निर्णय लेंगे वो सर्वोपरी रहेगा। मुझे तो जनता ने सेवक बनाकर भेजा है, मैं तो जनता की सेवा करता रहूंगा। डांगा ने कहा कि पार्टी के दिशा-निर्देशों की पालना करता रहूंगा। डांगा ने कहा कि हमारा फोकस  जनता के कामकाज पर रहेगा।

सातों विधायकों ने ली शपथ

गौरतलब है कि मंगलवार को बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा, झुंझुनूं से अमित ओला को हराकर विधायक बने राजेंद्र भांबू, सलूंबर विधायक शांता देवी मीणा, चौरासी से बीजेपी के कारीलाल ननोमा को हराकर आए अनिल कटारा, दौसा से डीसी बैरवा, देवली-उनियारा से राजेन्द्र गुर्जर और रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह ने शपथ ली।
यह भी पढ़ें

जयपुर में प्रदर्शन कर रहे ABVP के छात्रों का आरोप, बीजेपी MLA को घेरा तो कहा- ‘बकवास की तो गाड़ी चढ़ा दूंगा’

BAP तीसरी सबसे बड़ा पार्टी

उल्लेखनीय है कि विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से बीजेपी और कांग्रेस के बाद बाप सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। बाप के 4 विधायक हो गए हैं। उपचुनाव के बाद बीजेपी के 119 विधायक, कांग्रेस के 66, बाप के 4, बसपा के 2, आरएलडी का 1 और 8 निर्दलीय विधायक हैं। आदिवासी बाहुल्य 3 जिलों से बाप के 4 विधायक हैं। डूंगरपुर जिले की आसपुर और वौरासी, बांसवाड़ा की बागीदौरा और प्रतापगढ़ जिले की धरियावद सीट से बाप के विधायक हैं।

यहां देखें वीडियो-

Hindi News / Nagaur / Exclusive: ‘गढ़ किसी का नहीं होता’, शपथ के बाद डांगा ने बेनीवाल पर कसा तंज, मंत्री बनने के सवाल का दिया रोचक जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो