पुलिस ने बताया कि फेरी पर सामान बेचने के बहाने एक लुटेरा गांव में पहुंचा। भंवरीदेवी घर में अकेली थी। भंवरीदेवी ने गले में सोने की कंठी पहन रखी थी। लुटेरे ने भंवरीदेवी से पीने के लिए पानी मांगा। वह अंदर से पानी लाई, तभी लुटेरे ने चाकू निकाला और भंवरीदेवी के गले पर वार कर दिया।
एक ही चिता पर चारों मासूमों का किया अंतिम संस्कार, गम में डूबा गांव
लुटेरे को पकड़ धक्का दिया, लेकिन भाग गया
भंवरीदेवी ने हिम्मत दिखाई और लुटेरे से भिड़ गई। उसे पकड़ा और फिर धक्का मारा। चाकू से वार करने से भंवरीदेवी घायल हो गई। भंवरीदेवी के चिल्लाने पर ग्रामीण आए, लेकिन आरोपी डेढ़ तोला वजनी सोने की कंठी तोड़कर भाग गया। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। वृद्धा के पौत्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।