विधायक बेनीवाल ने कहा कि राजनीति के चक्कर में ग्राम पंचायतों को बजट देने में भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने वर्ष 2019-20 में कुछ ग्राम पंचायतों को जारी किए गए बजट के आंकड़े दिखाते हुए कहा कि गंठिलासर, बरणगांव, अलाय, गगवाना में अधिक बजट दिया गया, जबकि ज्यादातर ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जहां 2 से 5 लाख रुपए भी नहीं दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में सभी ग्राम पंचायतों के साथ समान रूप से बजट मिले, ऐसी परिपाटी डालें।
प्रधान सुमन मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित नागौर पंचायत समिति की बैठक में चाऊ सरपंच सुरेश चारण ने पानी की पाइपलाइन में लीकेज व एक व्यक्ति के भरोसे छह ट्यूबवैल की जिम्मेदारी का इश्यू उठाया। चारण ने कहा कि झोरड़ा में हजारों श्रद्धालु आते हैं, लेकिन पूरा पानी सप्लाई नहीं होता। इस पर पीएचईडी जेईएन ने कहा कि वे जल्द ही लीकेज निकालवा देंगे व आदमी बढ़ा देंगे। धुंधवालों की ढाणी के सरपंच ने कहा कि खेळियों में पानी नहीं है, जानवर प्यासे मर रहे हैं। इस पर तहसीलदार सुभाषचंद्र चौधरी ने कहा कि सरकार हर गांव में पानी पहुंचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन हमें अपने परम्परागत जल स्रोत बचाकर रखना है, उनको संरक्षित रखना है, ताकि पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़े।
जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र गोदारा ने डिस्कॉम एईएन से कहा कि आपको कभी भी फोन करो, आप फोन उठाते नहीं हो, आपको सरकारी सिम अलॉट नहीं हुई है क्या? गोदारा ने कहा कि कुम्हारी में वॉल्टेज की समस्या है, चिमरानी में तार ढीले हैं। इस पर एईएन अजयसिंह राठौङ़ ने कहा कि पॉवर ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं हो रहा है, इस वजह से वॉल्टेज की समस्या है। भवाद ग्राम पंचायत के सरपंच ने कहा कि नायकों की ढाणी में कनेक्शन के लिए फाइलों को जमा करवाए सात महीने हो गए, लेकिन कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। पंचायत समिति सदस्य हंसराज पंवार ने ताऊसर के सती कुआं से अठियासन तक सडक़ बनवाने, ताऊसर में निर्मित गौरव पथ का पुनर्निर्माण करवाने तथा विद्यालयों के लिए भूमि आवंटन करने की मांग रखी।
सरकार ने भले ही पंचायतीराज व्यवस्था में महिलाओं को आगे लाने के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण दे दिया है, लेकिन जागरुकता व शिक्षा के अभाव में आज भी स्थिति सुधर नहीं पाई है। बुधवार को आयोजित बैठक में खुद प्रधान सहित सभी महिला जनप्रतिनिधि घूंघट में बैठी नजर आईं। कुछ महिलाओं के साथ तो उनके पति व रिश्तेदार भी बैठक में रहे। हालांकि बीडीओ ने उन्हें बाहर जाने के लिए कहा, लेकिन कुछ बैठे रहे।