नागौर

1100 केवी के करंट ने ट्रक चालक की छिनी जिंदगी

मकराना. ट्रक यूनियन परिसर के द्वार पर ट्रक को बाहर निकालने के दौरान वाहन में करंट आ जाने से चालक की मौत हो गई। इस पर गुस्साए लोगों ने रास्ता जाम करते हुए प्रशासन से मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की।

नागौरSep 09, 2024 / 04:33 pm

Ravindra Mishra

मकराना .ट्रक चालक की मौत पर गुस्साएं लोग रास्ता जाम किए हुए

– तार छूने से वाहन में दौड़ा करंट, चालक की दर्दनाक मौत
– मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर किया रास्ता जाम

मकराना. ट्रक यूनियन परिसर के द्वार पर ट्रक को बाहर निकालने के दौरान वाहन में करंट आ जाने से चालक की मौत हो गई। इस पर गुस्साए लोगों ने रास्ता जाम करते हुए प्रशासन से मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की। जानकारी के अनुसार रविवार को सांयकाल करीब 4.30 बजे 35 वर्षीय श्यामपुर निवासी ओम प्रकाश बावरी ट्रक पार्किंग के गेट के पास ट्रक से सामान उतारने के लिए ट्रक पर चढ रहा था। उधर से गुजरी 1100 केवी लाइन के तार जो की काफी नीचे होने के कारण ट्रक को छू गए। जिससे पूरे ट्रक में करंट प्रवाहित हो गया। तथा ट्रक चालक के भी करंट आने से वह ट्रक से नीचे गिर गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । नागरिकों ने वाहन चालक को एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना बाबत लोगों ने फोन कर विद्युत विभाग के अधिकारियों को मौके पर पहुंचते हुए घटना को लेकर कार्रवाई की मांग की। लेकिन काफी समय बाद तक विद्युत विभाग के कर्मचारी अथवा अधिकारियों के घटना स्थल पर नहीं पहुंचने पर गुसाए लोगों ने रास्ता जाम कर दिया, जिसके चलते उधर से गुजरने वाले वाहनों को लंबा मार्ग तय कर अन्य रास्तों से होकर गुजरना पड़ा। उधर घटना की जानकारी मिलने पर थानाधिकारी राजेश कुमार ने चिकित्सालय पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वही सहायक इंस्पेक्टर छोटूलाल घटनास्थल पर पहुंचे जिनके द्वारा समझाइए करते हुए कारगर कार्रवाई करने का आश्वासन दिए जाने पर जाम खोला गया। शव को चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया जाने सहित घटना बाबत मृतक के परिवार को अवगत करा दिया गया। शव सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाने का पश्चात परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Hindi News / Nagaur / 1100 केवी के करंट ने ट्रक चालक की छिनी जिंदगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.