बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग के लिए कर रहे हैं प्रदर्शन
कई लड़कियों के यौन शोषण के आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग महिला पहलवान कर रह रही हैं। एक महीने से दिल्ली में धरना दे रही पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक मेडल लेकर मंगलवार को हरिद्वार गंगा के तट पर पहुंच गई थीं। हालांकि उनके मेडल बहा देने से पहले ही किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत भी हरिद्वार पहुंच गए। वहां जाकर उन्होंने पहलवानों से बात की और इनको किसी तरह से फैसला बदलने के लिए मना लिया। नरेश टिकैत ने पहलवानों से मेडल लेते हुए 5 दिन का समय मांगा है। उन्होंने पहलवानों से कहा कि 5 दिन का समय दें, अब ये लड़ाई हमारी है। 5 दिन कार्रवाई नहीं हुई तो फिर देखना क्या होता है। इस पर पहलवान मान गए और गंगा किनारे से उठ गए।