scriptWrestlers Protest: नरेश टिकैत का सरकार को ‘ऑफर’, बस एक काम कर दो, बाकी हम लड़कियों को समझा लेंगे | Wrestlers Protest Naresh Tikait Demand Brijbhushan Singh Arrest | Patrika News
मुजफ्फरनगर

Wrestlers Protest: नरेश टिकैत का सरकार को ‘ऑफर’, बस एक काम कर दो, बाकी हम लड़कियों को समझा लेंगे

Wrestlers Protest: महिला पहलवानों को मेडल गंगा में बहाने से चौधरी नरेश टिकैत ने ही मंगलवार शाम को रोका है।

मुजफ्फरनगरMay 31, 2023 / 04:07 pm

Rizwan Pundeer

naresh Tikait With Wrestlers

नरेश टिकैत ने गंगा किनारे पहलवानों से मेडल ले लिए थे। फिलहाल मेडल टिकैत के ही पास हैं।

Wrestlers Protest: यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवान लगतार प्रदर्शन कर रही हैं। इस कड़ी में मंगलवार शाम को पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगाट अपने मेडल लेकर गंगा में बहाने चली गई थीं। इसका पता चलने पर किसान यूनियन अध्यक्ष नरेश टिकैत उनके पास पहुंचे और उनसे मेडल ले लिए। मेडल और पहलवानों को लेकर नरेश टिकैत मुजफ्फरनगर आ गए। नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर आकर सरकार को मामले को शांत करने एक ऑफर भी दिया है।
नरेश टिकैत ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक आदमी को बचाने के लिए पूरी सरकार जुटी हुई है। ये अजीब है कि एक सांसद के सामने सब नतमस्तक हैं। पहलवान बेटियां बेहद दुखी हैं कोई उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा, हम कोई हिंसा या तोड़फोड़ में यकीन नहीं करते। हम चाहते हैं कि सब शांति से निपटे। बृजभूषण के खिलाफ जब FIR हो चुकी और पीड़िता के बयान हो चुके तो उसकी गिरफ्तारी हो। अगर सरकार उसको गिरफ्तार करके जेल भेज दे हम खुद पहलवानों को समझा लेंगे। बाकी फिर मुकदमा चलेगा और कोर्ट फैसला कर देगा।

बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग के लिए कर रहे हैं प्रदर्शन
कई लड़कियों के यौन शोषण के आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग महिला पहलवान कर रह रही हैं। एक महीने से दिल्ली में धरना दे रही पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक मेडल लेकर मंगलवार को हरिद्वार गंगा के तट पर पहुंच गई थीं। हालांकि उनके मेडल बहा देने से पहले ही किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत भी हरिद्वार पहुंच गए। वहां जाकर उन्होंने पहलवानों से बात की और इनको किसी तरह से फैसला बदलने के लिए मना लिया। नरेश टिकैत ने पहलवानों से मेडल लेते हुए 5 दिन का समय मांगा है। उन्होंने पहलवानों से कहा कि 5 दिन का समय दें, अब ये लड़ाई हमारी है। 5 दिन कार्रवाई नहीं हुई तो फिर देखना क्या होता है। इस पर पहलवान मान गए और गंगा किनारे से उठ गए।

Hindi News / Muzaffarnagar / Wrestlers Protest: नरेश टिकैत का सरकार को ‘ऑफर’, बस एक काम कर दो, बाकी हम लड़कियों को समझा लेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो