दरअसल, सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची मिमलाना रोड निवासी महिला मधु सक्सेना ने एसएसपी के नाम प्रार्थना-पत्र देकर आरोप लगाया कि 29 जून की रात वाल्मीकि समाज की नेत्री कुल्लन देवी के पुत्र ने अपने साथियों के साथ उसके घर पर हमला किया। आरोप है कि हमलावरों ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर तोड़फोड़ की तथा फायरिंग भी की। महिला ने आरोप लगाया कि मौके पर पहुंची डायल 100 तथा आबकारी पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों को देख कर हमलावर मौके से चले गए।
इस घटना में मधु सक्सेना उनके पति शशिकांत सक्सेना, ससुर शांति स्वरूप सक्सेना तथा पुत्र प्रज्जवल को चोटें आई। महिला ने आरोप लगाया कि उसने घटना के वक्त ही शहर कोतवाली में तहरीर दे दी थी। मगर पुलिस सपा की दबंग नेत्री कुल्लन देवी के प्रभाव में उनपर फैसले का दबाव बना रही है। महिला ने चेतावनी दी कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह धर्म परिवर्तन कर लेंगे।