मेरठ। अभी सपा आलाकमान द्वारा अपने प्रत्याशियों की सूची जारी किए दो दिन ही हुए हैं कि प्रत्याशियों का विरोध शुरू हो गया है। वहीं, अंदरखाने खबर है कि कुछ प्रत्याशी पार्टी का दामन छोड़कर विरोधियों के साथ मिलने जा रहे हैं।
सपा ने मेरठ की कैंट विधानसभा सीट से परविंद्र ईशू को प्रत्याशी बनाया है। ईशू का विरोध पहले दिन से ही तेज हो गया। विस सीट पर दो इलाकों में शनिवार को ईशू का पूतला फूंका गया। इस सीट के दूसरे प्रबल दावेदार अमित सिवाच के समर्थको ने परविंद्र का पूतला फूंका। सपा के कपिल चौधरी का कहना है, हमने परविंद्र को कभी भी इस इलाके में नहीं देखा है। वह पैराशूट कैंडीडैट हैं। हम ऐसा प्रत्याशी कतई सहन नहीं करेंगे, जो स्थानीय लोगों की समस्याओं में उनके साथ न हो।
गाजियाबाद में सागर का विरोध सपा द्वारा घोषित गाजियाबाद के सागर शर्मा का भी कड़ा विरोध शुुरू हो गया है। बता दें कि पिछले चुनाव में भी सागर शर्मा का टिकट दिया गया था लेकिन अंतिम समय में उनका टिकट काट दिया गया था। इस बार भी पार्टी ने उनको टिकट दिया है लेकिन स्थानीय सपा नेता उनका विरोध कर रहे हैं। बता दें कि गाजियाबाद सीट पर चुनाव लड़ने वालों की अच्छी खासी संख्या है, ऐसे में पार्टी के ही अन्य दावेदार उनका विरोध कर रहे हैं।
इन सीटों पर है विरोध
सूत्रों के अनुसार, मेरठ, गाजियाबाद, बांदा, आगरा, ललितपुर, सीतापुर, बहराइच, कानपुर, वाराणसी, फिरोजाबाद के प्रत्याशियों को लेकर कड़ा विरोध जताया जा रहा है।
Hindi News / Muzaffarnagar / #UPElection2017: सपा आलाकमान के फैसले का ही विरोध कर रहे सपार्इ