अखिलेश यादव के करीबी इस कद्दावर नेता के खिलाफ गुंडा एक्ट और जिला बदर की तैयारी इस पूरे मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक मुनेश कुमार ने विद्यालय की लापरवाही पर सफाई देते हुए कहा कि पेपर आउट नहीं हुआ है। वह बुधवार को खुलना था, लेकिन गलती से व्यवस्थापक ने वह प्रश्नपत्र सोमवार को खोल दिया था। दरअसल, सोमवार को 12वीं का बायोलॉजी और कॉमर्स प्रथम का पेपर था। उसके स्थान पर बायलॉजी और कॉमर्स सेकंड का प्रश्नपत्र खोल दिया गया। फिलहाल प्रश्नपत्र सीज कर दिए गए हैं।
ध्यान दें! मेगा ब्लॉक की वजह से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द उन्होंने बताया कि लापरवाही के इस मामले में केंद्रीय व्यवस्थापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि 1.45 पर ये प्रश्नपत्र खोले गए थे। दो बजे सूचना मिलने पर मैं वहां पहुंचा तो वाकई में बच्चों को पेपर बांटे जा चुके थे, जिन्हें तुरंत परीक्षार्थियों से वापस लेकर सीज किया गया है। केंद्र व्यवस्थापक भी अपनी गलती मान रहे हैं। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। ये मामला जनता इंटर कॉलेज पचेंडा का है। जहां सात बच्चे बायलॉजी और 53 बच्चे कॉमर्स की परीक्षा दे रहे हैं।