इसके साथ ही भगवान शिव पर छात्र भी चढ़ाया। इस दौरान किन्नरों ने बताया कि उन्होंने भगवान से देश की खुशहाली और अमन के साथ-साथ आम लोगों और उनके बच्चों के लिए प्रार्थना की है। इसके बाद उन्होंने भगत सिंह रोड स्थित दरगाह पर भी चादर चढ़ाई । इस कलश यात्रा में दिल्ली, राजस्थानके अलावा अन्य स्थानों से आए किन्नरों ने भी भाग लिया। इस कलश यात्रा के दौरान किन्नरों का अलग-अलग स्थानों पर लोगों ने स्वागत भी किया। यह सम्मेलन 21 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक चलेगा।