दरअसल, मुजफ्फरनगर में थाना समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ थाना नगर कोतवाली में पहुंचे थे। एसएसपी अभिषेक यादव भी थाना दिवस पर आए लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। तभी कुछ ही दूरी पर खड़ी एक दरोगा मोहित की बुलेट मोटरसाइकिल पर एसएसपी अभिषेक यादव की नजर पड़ी। दरोगा की बुलेट पर पीछे की ओर तो रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा हुआ था, मगर आगे की नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखा था।
यह भी पढ़ें-
प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का खुलासा ट्रैफिक पुलिस को बुलाकर तुरंत कटवाया चालान यह देखते ही एसएसपी अभिषेक यादव ने नाराजगी जाहिर करते हुए तुरंत ट्रैफिक पुलिस को मौके पर बुलवाया और दरोगा मोहित की मोटरसाइकिल का 5000 रुपये का चालान कटवा दिया। इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर मौजूद लोग भी इस कार्रवाई से हैरान नजर आए। क्योंकि अब तक लोगों ने पुलिस के द्वारा आम पब्लिक के वाहनों का चालान काटते हुए देखा था। पहली बार पुलिसकर्मियों के वाहन का चालान कटते देख लोग हैरान रह गए।
यह भी पढ़ें-
पिता बच्चों को देता है बिजली के शॉक, जान बचाने के लिए मां-बेटे भटक रहे भूखे-प्यासे कानून सबके लिए समान एसएसपी अभिषेक यादव ने दरोगा की बाइक का चालान कटवाकर यह संदेश देने का काम किया है कि कानून सबके लिए बराबर है। चाहे वह पुलिसकर्मी ही क्यों न हो। पूरे जिले में यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है।