scriptएक्शन में एसएसपी अभिषेक यादव, दरोगा की बाइक का ही कटवा दिया 5000 का चालान | ssp gets police inspector bullet bike challaned of 5000 rupees | Patrika News
मुजफ्फरनगर

एक्शन में एसएसपी अभिषेक यादव, दरोगा की बाइक का ही कटवा दिया 5000 का चालान

मुजफ्फरनगर में थाना समाधान दिवस पर लोगों की फरियाद सुनने पहुंचे एसएसपी अभिषेक यादव दरोगा की बुलेट बाइक पर नंबर नहीं देख भड़के। तुरंत मौके पर ट्रैफिक पुलिस को बुलाकर कटवा दिया दराेगा की बाइक का पूरे 5000 रुपये का चालान।

मुजफ्फरनगरApr 24, 2022 / 05:33 pm

lokesh verma

ssp-gets-police-inspector-bullet-bike-challaned-of-5000-rupees.jpg
मुजफ्फरनगर में थाना समाधान दिवस के मौके पर पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। जब जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह समेत अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ थाना नगर कोतवाली पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने एक दरोगा की बुलेट मोटरसाइकिल का 5000 रुपये का चालान कटवा दिया। एसएसपी के इस कदम से जहां पुलिस विभाग के कर्मचारी हक्के-बक्के रह गए। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने एसएसपी की इस कार्रवाई पर खुशी जाहिर की। क्योंकि अब तक पुलिस लोगो के वाहनों के चालान काटती नजर आती थी।
दरअसल, मुजफ्फरनगर में थाना समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ थाना नगर कोतवाली में पहुंचे थे। एसएसपी अभिषेक यादव भी थाना दिवस पर आए लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। तभी कुछ ही दूरी पर खड़ी एक दरोगा मोहित की बुलेट मोटरसाइकिल पर एसएसपी अभिषेक यादव की नजर पड़ी। दरोगा की बुलेट पर पीछे की ओर तो रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा हुआ था, मगर आगे की नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखा था।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का खुलासा

ट्रैफिक पुलिस को बुलाकर तुरंत कटवाया चालान

यह देखते ही एसएसपी अभिषेक यादव ने नाराजगी जाहिर करते हुए तुरंत ट्रैफिक पुलिस को मौके पर बुलवाया और दरोगा मोहित की मोटरसाइकिल का 5000 रुपये का चालान कटवा दिया। इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर मौजूद लोग भी इस कार्रवाई से हैरान नजर आए। क्योंकि अब तक लोगों ने पुलिस के द्वारा आम पब्लिक के वाहनों का चालान काटते हुए देखा था। पहली बार पुलिसकर्मियों के वाहन का चालान कटते देख लोग हैरान रह गए।
यह भी पढ़ें- पिता बच्चों को देता है बिजली के शॉक, जान बचाने के लिए मां-बेटे भटक रहे भूखे-प्यासे

कानून सबके लिए समान

एसएसपी अभिषेक यादव ने दरोगा की बाइक का चालान कटवाकर यह संदेश देने का काम किया है कि कानून सबके लिए बराबर है। चाहे वह पुलिसकर्मी ही क्यों न हो। पूरे जिले में यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है।

Hindi News / Muzaffarnagar / एक्शन में एसएसपी अभिषेक यादव, दरोगा की बाइक का ही कटवा दिया 5000 का चालान

ट्रेंडिंग वीडियो