scriptकैराना-नूरपुर चुनाव हारने के बाद दिए गए सीएम योगी के विवादित बयान पर बवाल | Samajwadi party workers protest against cm yogi in mUzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

कैराना-नूरपुर चुनाव हारने के बाद दिए गए सीएम योगी के विवादित बयान पर बवाल

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को दिया ऐसा संदेश

मुजफ्फरनगरJun 03, 2018 / 12:08 pm

Iftekhar

cm tyogi

कैराना-नूरपुर चुनाव हारने के बाद दिए गए सीएम योगी के विवादित बयान पर बवाल

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए नूरपुर विधानसभा और कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव के बाद भाजपा और विपक्ष के नेताओं के बीच वाकयुद्ध सुरू हो गया है। जहां विपक्ष भाजपा नेताओं और सरकार की कार्यशैली पर निशाना साध रहे हैं। वहीं, अपनी पार्टी की हार से हताश होकर भाजपा नेता भी विपक्षी नेताओं के खिलाफ रोजाना नए नए बयान दे रहे हैं। इसी कड़ी में जनपद मुजफ्फरनगर में सपा कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की महागठबंधन पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने महावीर चौक पर नारेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक दिया। मुख्यमंत्री के पुतला दहन करने की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सपा कार्यकर्ताओं के हाथ से पुतला छीनने का प्रयास किया। मगर सपा कार्यकर्ताओं ने तब तक पुतले को आग के हवाले कर दिया था।

चुनाव के बाद फिर सांप्रदायिक हिंसा में झुलसा मुजफ्फरनगर, फायरिंग और पथराव में दर्जनों लोग घायल

दरअसल, उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए बिजनौर की नूरपुर विधानसभा और शामली के कैराना लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद भाजपा नेताओं द्वारा महागठबंधन के नेताओं पर तरह-तरह की अनर्गल टिप्पणियां की जा रही है, जिसके बदले विपक्ष के नेता भी भाजपा पर निशाना साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी को लेकर शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं ने महावीर चौक स्थित अपने कार्यालय से नारेबाजी करते हुए चौराहे पर पहुंचे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए उनके पुतले को आग के हवाले कर दिया ।

यूपी के इस शहर में मुस्लिम सभासद के परिवार पर तेजाब से हमला, 4 की हालत नाजुक

पुतला दहन के समय मौके पर केवल दो सिपाही सपाईयों से जूझते रहे और सपाई पुतले को आग के हवाले कर चलते बने । सपाईयों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का पुतला दहन कर दिया और अधिकारियों को भनक तक नही लगी। सपा नेता वसी अंसारी ने बताया कि आज हमने योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया है, क्योंकि उन्होंने महागठंबधन पर टिप्पणी करते हुए आतंकवादी बताया था।

Hindi News / Muzaffarnagar / कैराना-नूरपुर चुनाव हारने के बाद दिए गए सीएम योगी के विवादित बयान पर बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो