script‘फतवे जारी करने वाले अनपढ़-गंवार और जाहिल’ | Sadhvi Prachi says against Darul Uloom | Patrika News
मुजफ्फरनगर

‘फतवे जारी करने वाले अनपढ़-गंवार और जाहिल’

दारुल उलूम देवबंद द्वारा भारत माता की जय बोलने पर दिए गए फतवे पर एक बार फिर सियासत गरमाई

मुजफ्फरनगरApr 03, 2016 / 12:48 pm

Lokesh Kumar

sadhvi prachi

sadhvi prachi

मुजफ्फरनगर। इस्लामिक इदारे दारुल उलूम देवबंद द्वारा भारत माता की जय बोलने पर दिए गए फतवे पर एक बार फिर सियासत गरमा गई है दारुल उलूम द्वारा जारी किए गए फतवे पर विहिप की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने कहा कि जो मौलाना फतवे जारी कर रहे हैं और कह रहे हैं की हम भारत माता की जय नहीं बोलेंगे तो वे निश्चित रूप से अनपढ़-गंवार और जाहिल लोग हैं। ये हिंदुस्तान को विभाजन की ओर ले जाने की एक गहरी साजिश है।

दारुल उलूम हो या उत्तर प्रदेश के मदरसे ये सारे के सारे आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का अड्डा बन गए हैं। आतंकवाद की जितनी भी गतिविधि उत्तर प्रदेश से चल रही हैं पूरे देश में फैल रही हैं पूरा देश देख रहा है। इसलिए मैं बार-बार कह रही हूं की चाहे दारुल उलूम हो या कोई भी मदरसा हो इसकी तलाशी लेनी चाहिए, जिससे जनता के सामने इनका चेहरा आ सके।

हिंदुस्तान में अगर रहना होगा तो भारत माता की जय भी बोलनी पड़ेगी और वन्दे मातरम भी कहना पड़ेगा। हिंदुस्तान का खाओगे और गीत पाकिस्तान के गाओगे तो ये कभी बर्दास्त नही होगा। जो लोग हिंदुस्तान की जय घोष करने में फतवे जारी कर रहे हैं वो अरब राष्ट्र चले जाएं सऊदी अरब का खाएं सऊदी अरब के गीत गाएं हिंदुस्तान में ऐसा नही होना चाहिए।

साध्वी प्राची ने मौलानाओं को फतवे जारी करने पर कहा कि मुस्लिम समाज की महिलाओं के साथ इतना अन्याय हो रहा है, तलाक-तलाक कह कर उनकी जिंदगी तबाह करते हो उस पर फतवे जारी करो। नेशनल हाईवे पर मजारें खड़ी हैं उसके लिए फतवे जारी करो इन मजारों को तोड़ो। अगर फतवे जारी करने हैं तो भगवान राम के मन्दिर के निर्माण के लिए जारी करो, ताकि हिंदुस्तान में अमन-शांति बनी रहे।

Hindi News / Muzaffarnagar / ‘फतवे जारी करने वाले अनपढ़-गंवार और जाहिल’

ट्रेंडिंग वीडियो