इस जवान की वजह से छात्रा को चलती ट्रेन के टाॅयलेट में करना पड़ा सफर
एेसे बोला पीएम आैर सीएम पर जुबानी हमला
आरएलडी के नेता जयंत चौधरी ने कांधला कस्बे में चुनावी प्रचार में जनता को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री आैर उत्तरप्रेदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर बयान बाजी की। इस दौरान वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से भी नहीं चुके। जयंत चौधरी ने कहा कि पीएम आैर सीएम हारना पसंद नहीं करते। इनको हार स्वीकार नहीं हैं। कर्नाटक में हारने के बाद फिर भी यह जिद पर अड़े हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सीएम योगी के बालों को लेकर भी मजाक उड़ाया। जयंत ने कहा कि यह लोग अपने भाषण में रुलाते हैं। मुझे आप को हंसाना है।
पीएम आए बागपत तो इनकी नाराजगी का करना पड़ सकता है सामना, खुफियां एजेंसी सतर्क
सीएम के गुस्से आैर जवानी पर कही ये बात
जयंत चाैधरी ने सीएम योगी पर बोलते हुए कहा कि बाबाओं को तो आर्शीवाद देना चाहिए। वह बेवजह गुस्सा करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि योगी तो जवान है और जवानी में ही बाबा बन गए। अब पता नहीं उन्होंने तपस्या की भी है या नहीं, लेकिन वह बहुत ही गर्म मिजाज के व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि जब गांव में जाकर वोट मांगते हैं। तो योगी जी को क्या दिक्कत है। क्योंकि वोट के रूप में ही तो जनता का आशीर्वाद मिलता है। वहीं उन्होंने ने सभा में एक सीएम योगी के लिए दवार्इ लाने की बात कह दी। उन्होंने अपने भाषण में कई बार योगी पर तंज कसे।