दो युवकों ने थाने में ही बोल दिया पुलिसकर्मियों पर हमला, दरोगा का किया ये हाल दरअसल, बीती रात शामली पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार के निर्देश पर कैराना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक भगवत सिंह अपनी टीम के साथ कांधला कैराना रोड निकट ऊंचा गांव पुलिस चौकी पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भाग खड़ा हुआ। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए युवक को धर दबोचा और थाने ले आई। युवक की तलाशी लेने पर युवक के पास से एक राइफल बरामद हुई।
#MeToo अभियान में अब फंसा ये बड़ा सीनियर प्रोड्यूसर, 11 युवतियों के यौन उत्पीड़न का लगा आरोप पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम इशाक पुत्र इस्माइल निवासी ग्राम मलकपुर थाना कांधला बताते हुए कहा कि उसने यह राइफल 2010 में अपने साथी वसीम निवासी गढ़ी राजपुर छाजपुर थाना मुजफ्फरनगर एवं वसीम निवासी रेता वाला थाना कैराना जिला शामली के साथ मिलकर मुजफ्फरनगर से सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री उमा किरण के घर से चोरी की थी। जिसे वह अपने साथियों के साथ मिलकर बेचने के लिए जा रहा था, लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। फिलहाल पुलिस युवक के फरार साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस युवक के अन्य आपराधिक इतिहास को गैर जनपदों में खंगाल रही है।