यह भी पढ़ें-
शीतलहर के चलते यूपी में 5 डिग्री तक पहुंचा पारा, गलन भरी सर्दी ने जीना किया मुश्किल दरअसल, मामला मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन का है। जहां राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर पुलिसकर्मियों की लापरवाही से राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जैसे ही ध्वजारोहण के लिए रस्सी खींची तो राष्ट्रीय ध्वज नीचे बनाए गए अशोक स्तंभ के पास आ गिरा।
आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय ध्वज को उठाकर फिर से लगाने का प्रयास किया तो इसी बीच एक पुलिसकर्मी जूते पहने ही अशोक स्तंभ पर चढ़ गया। उसे पुलिस अधिकारी टकटकी लगाए देखते रहे, मगर किसी ने कुछ नहीं कहा। घटना का पूरा नजारा मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों के कैमरे में कैद हो गया। घटना के बाद पुलिस अधिकारी मीडिया को मामले की जानकारी देने से बचते रहे। इस मामले में जब मंत्री कपिल देव अग्रवाल से बातचीत की तो उन्होंने केवल पुलिसकर्मी की चूक की वजह से मामला होने की बात कही।