scriptदिल्ली-देहरादून हाईवे पर फटा कैंटर का टायर, हरिद्वार जा रहे 10 कांवड़िए हुए घायल | Muzaffarnagar Tire of canter burst on Delhi Dehradun highway 10 Kanwariyas going to Haridwar injured  | Patrika News
मुजफ्फरनगर

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर फटा कैंटर का टायर, हरिद्वार जा रहे 10 कांवड़िए हुए घायल

Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों से भरी कैंटर पलट गई, जिसमें करीब 10 कावड़िए घायल हो गए। 

मुजफ्फरनगरJul 20, 2024 / 02:52 pm

Sanjana Singh

Muzaffarnagar

Muzaffarnagar

Muzaffarnagar: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कांवड़ियों से भरी कैंटर सड़क के बीच में पलट गई, जिससे 10 से ज्यादा कांवड़ियां घायल हो गए। हादसे के पीछे की वजह टायर फटना बताया जा रहा है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया गया। 
दरअसल, जनपद आगरा के लोहागढ़ (लखावी बाजार) के रहने वाले करीब 20 कांवड़ियों का जत्था आज यानी 20 जुलाई की सुबह हरिद्वार से गंगाजल लेने जा रहा था। दिल्ली−देहरादून हाईवे गांव तिगाई से आगे कांवड़ियों के कैंटर का पिछला टायर पंचर होने के बाद फट गया। इससे कैंटर अनियंत्रित होकर हाईवे पर ही पलट गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर कांवड़ियों में चीख पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें

तो इसलिए यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में हो रही देरी, सामने आई बड़ी वजह

हादसे में घायल हुए ये लोग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में रवि पुत्र तन सिंह, हरीश पुत्र पूरण सिंह, मानपाल पुत्र राधे श्याम, दीपक पुत्र राम कुमार, श्री राम पुत्र रोशन, आदित्य कुमार, मनोज कुमार आकाश, तेजवीर, अमन आदि घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और हाईवे स्थित सेंट फ्रांसिस अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से मनोज, आदित्य और छोटा को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Hindi News / Muzaffarnagar / दिल्ली-देहरादून हाईवे पर फटा कैंटर का टायर, हरिद्वार जा रहे 10 कांवड़िए हुए घायल

ट्रेंडिंग वीडियो