scriptयोगी सरकार में पुलिस के हौसले बुलंद, पहली बार 32 थानों की फोर्स के साथ इस कुख्‍यात के घर पहुंची पुलिस | Muzaffarnagar Police Raid In Sushil Mooch House First Time | Patrika News
मुजफ्फरनगर

योगी सरकार में पुलिस के हौसले बुलंद, पहली बार 32 थानों की फोर्स के साथ इस कुख्‍यात के घर पहुंची पुलिस

मेरठ के सोहरका में हुए दोहरे हत्याकांड में फरार आरोपी सुशील सिंह उर्फ मूंछ व उसके बेटे मनजीत उर्फ टोनी पर पुलिस का शिकंजा बढ़ता जा रहा है

मुजफ्फरनगरFeb 22, 2018 / 11:58 am

sharad asthana

sushil mooch
मुजफ्फरनगर। मेरठ के सोहरका में हुए दोहरे हत्याकांड में फरार आरोपी सुशील सिंह उर्फ मूंछ व उसके बेटे मनजीत उर्फ टोनी पर पुलिस का शिकंजा बढ़ता जा रहा है। बुधवार को एसपी क्राइम के नेतृत्व में मेरठ और मुजफ्फरनगर पुलिस समेत करीब 32 थानों की पुलिस फोर्स मूंछ के गांव मथेड़ी स्थित घर पर पहुंची। सात घंटे चली कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस थाना रतनपुरी कोतवाली क्षेत्र के गांव मथेड़ी में कुर्की वारंट लेकर पहुंची थी। पुलिस चर्चित अपराधी सुशील मूंछ के घर की कुर्की कर सारा सामान भरकर मेरठ ले गई। वहीं, इस कार्रवाई का पता चलते ही मूंछ के बेटे मनजीत उर्फ टोनी ने उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष सरेंडर कर दिया। हालांकि सुशील मूंछ फरार चल रहा है। बताया जा रहा है कि इतने साल के आपराधि‍क इतिहास के बावजूद पहली बार पुलिस मूंछ के घर में घुसी है।
फूलन देवी के हत्‍यारोपी राणा ने नहीं लिए दहेज के लिए 31 लाख रुपये, पूर्व बसपा विधायक की बेटी से की शादी

24 जनवरी को हुआ था डबल मर्डर

दरअसल, मेरठ के थाना परतापपुर क्षेत्र के गांव सोहरका में 24 जनवरी को बुजुर्ग महिला निछत्तर कौर और उसके बेटे बलविंदर की तीन बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। मामले में एक आरोपी मांगे ने दिल्ली में आत्मसमर्पण कर दिया था, वहीं विकास जाट को मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। इस दोहरे हत्याकांड में कुख्‍यात अपराधी रहे सुशील मूंछ और उसके बेटे टोनी का नाम भी सामने आया था। जब पुलिस उन्‍हें गिरफ्तार नहीं कर पाई तो कोर्ट से कुर्की वारंट जारी कराए गए। इसी आधार पर बुधवार को पुलिस उसके घर पहुंची थी। इसी दौरान आरोपी के वकील ने बताया था कि टोनी ने उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में सरेंडर कर दिया है।
दीवार पर लिखा था दिस हाउस इज हॉन्‍टेड और पंखे से लटकी थी महिला, पास में पड़ा था डॉगी का शव

sushil mooch
चार दशकों से है अपराध की दुनिया में

आपको बता दें क‍ि सुशील मूंछ के नाम से करीब करीब चार दशकों से क्षेत्र में लोग कांपते हैं। मथेड़ी गांव निवासी सुशील मूंछ व उसके बेटे टोनी पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया था। घर पर पहुंची पुलिस को देखकर सुशील मूंछ की पत्नी उषा ने कहा कि नोटिस चस्पा हुए तीन दिन हुए हैं। उसके बाद एक महीने का समय दिया जाता है लेकिन एसपी क्राइम ने इसे नजरंदाज कर दिया और घर में रखे सामान को गाड़ियों में भरने के आदेश दिये। करीब चार गाड़ियों में सामान भरने के बाद पुलिस ने मेन गेट को कटर से काटकर बुलडोजर की मदद से घर की दीवारों को तोड़ दिया।
हादसे में हुई थी भाजपा विधायक लोकेंद्र की मौत, आज ये मंत्री देंगे अंतिम विदाई

एक लाख का इनाम भी रखा जा चुका है

इस मामले में एसएसपी मुजफ्फरनगर अनंत देव तिवारी ने कहा कि सोहरका में हुए डबल मर्डर मामले में इनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई है। वहीं, रतनपुरी एसओ वीरेन्द्र सिंह कसाना ने बताया कि सुशील मूंछ पर रतनपुरी के अलावा आसपास क्षेत्रों में तीन दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। इन्ही केसों में वर्षों पूर्व प्रशासन ने सुशील मूंछ पर एक लाख का इनाम रखा था। जेल जाने के बाद कई केसों में बरी होने पर सुशील मूंछ अपने घर में ही था। पुलिस का आरोप है कि वह अपने घर से ही गैंग को चला रहा था।

Hindi News / Muzaffarnagar / योगी सरकार में पुलिस के हौसले बुलंद, पहली बार 32 थानों की फोर्स के साथ इस कुख्‍यात के घर पहुंची पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो