लव मैरेज करने की सजा, अब थाने पहुंचकर जिंदगी की गुहार लगा रहा प्रेमी युगल
एसएसपी अभिषेक यादव ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि, जिले में अपराध की रोकथाम के अपराधियों पर निगरानी बढ़ाई जा रही है। इसी क्रम में थाना रतनपुरी में मोनी उर्फ अक्षयजीत पुत्र सुशील मूंछ की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि क्राइम कैपिटल कहे जाने वाले मुजफ्फरनगर के बड़े बदमाशों पर पुलिस कार्रवाई होने लगी है।Gautam Budh Nagar में तीन हजार पार पहुंची कोरोना संक्रितों की संख्या, 2011 ने जीती मौत से जंग
एक दिन पहले एसएसपी अभिषेक यादव ने साेशल मीडिया के जरिए मुजफ्फरनगर समेत आस-पास के राज्यों में आतंक का पर्याय बने दुर्दांत अपराधी सुशील मूंछ, संजीव जीवा और मीनू त्यागी के गिरोह के खिलाफ रंगदारी आदि मांगने की सूचना मांगी थी। साेशल मीडिया पर जनमानस के लिए एक अपील जारी करते हुए एसएसपी ने कहा था कि, सुशील मूछ, संजीव जीवा या मीनू त्यागी गैंग व उनके किसी सहयोगी या साथी काेई भी रंगदारी मांगते हैं या उनके बारे में जाे भी जानकारी है उसे 9454400314 पर भेजा जाए।