scriptदिनदहाड़े लूट की वारदात काे अंजाम देने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक गिरफ्तार | Muzaffarnagar police encounter with miscreants, one arrested | Patrika News
मुजफ्फरनगर

दिनदहाड़े लूट की वारदात काे अंजाम देने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक गिरफ्तार

muzaffarnagar police ने मुठभेड़ के बाद हसीन कुरैशी नाम के बदमाश काे गिरफ्तार किया है। हुसैन पर दिन दहाड़े लूट की वारदात काे अंजाम देने का आराेप है।

मुजफ्फरनगरJul 26, 2020 / 09:18 am

shivmani tyagi

mzn.jpg

,,

//www.dailymotion.com/embed/video/x7v7jhz?autoplay=1?feature=oembed
मुजफ्फरनगर ( muzaffarnagar police) सात जुलाई को भारत फाइनेंसर कंपनी के कर्मचारी शुभम से दिनदहाड़े हुई 80 हजार की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस लूट के आराेप में एक अभियुक्त काे गिरफ्तार किया है जिसका नाम हसीन कुरैशी निवासी मुजफ्फरनगर है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

Meerut news: रिटायर्ड इंस्पेक्टर का बेटा चला रहा था नकली Cosco कंपनी, गिरफ्तार

इसकी गिरफ्तारी मुठभेड़ के दाैरान हुई है। पुलिस के अनुसार इसके कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस व 20 हजार की नकदी और एक सफेद रंग की अपाचे बाइक भी बरामद हुई है। एसपी देहात नेपाल सिंह ने बताया कि सात जुलाई को तितावी थाना इलाके में भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 80 हजार रुपये लूट लिए गए थे। इस वारदात काे बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें

UP Coronavirus Cases LIVE Update : संक्रमितों का आंकड़ा 63800 पहुंचा, अब तक 1387 की मौत

( UP Crime News.Crime News In Hindi ) घटना के बाद से ही पुलिस टीमें घटना के खुलासे के लिए लगी हुई थी। पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरे बदमाश को धौलरी मोड से गिरफ्तार कर लिया। इस दाैरान हुई मुठभेड़ के बीच पकड़े गए बदमाश के साथी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से तमंचा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और लूटी गई कुल रकम से 20 हजार रुपये की नकदी व एक सैमसंग मोबाइल बरामद किया है। बताया कि, पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

Hindi News / Muzaffarnagar / दिनदहाड़े लूट की वारदात काे अंजाम देने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो