scriptखाकी का कोई धर्म नहीं होता.. UP Police के इस चेहरे को जरूर देखें, अशफाक के साथ ऐसे मनाई ईद | muzaffarnagar police Eid, inspector ajay kumar help a poor elder man o | Patrika News
मुजफ्फरनगर

खाकी का कोई धर्म नहीं होता.. UP Police के इस चेहरे को जरूर देखें, अशफाक के साथ ऐसे मनाई ईद

मुजफ्फरनगर पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल
ईद के दिन पुलिस ने अशफाक के साथ कुछ इस तरह मनाई ईद
बुजुर्ग के परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस

मुजफ्फरनगरAug 13, 2019 / 02:29 pm

Ashutosh Pathak

Muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। पुलिस के आपने कई चेहरे देखें हैं,लेकिन बकरीद के मौके पर मुजफ्फरनगर पुलिस का एक और चेहरा देखने को मिला। जहां सभी बकरीद का त्योहार मनाने में व्यस्त थे वहीं मुजफ्फरनगर पुलिस ने ऐसी ईद मनाई जिसने सबकी दिल जीत लिया।
Muzaffarnagar
खाकी की इस कदम की अब चारो तरह सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि इससे अच्छी ईद तो हो ही नहीं सकती।

Muzaffarnagar
दरअसल मुजफ्फरनगर में तेज तर्रार,मेहनती युवा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के नेतृत्व में जहां मुजफ्फरनगर पुलिस अपराधियों का काल बनी हुई हैं वही आम लोगो की सेवा कर मिसाल भी पेश कर रही हैं। ईद के मौके पर सिखेड़ा थाना प्रभारी अजय कुमार सुरक्षा के तहत ड्यूटी पर थे। रात में गश्त पर सड़क पर उन्हें लाचार, बेसहारा, नग्न अवस्था में एक व्यक्ति मिला।
Muzaffarnagar
थानेदार ने जब उसे देखा तो गाड़ी रोककर उस बेसहारा व्यक्ति को अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए। शख्स ने अपना नाम अशफाक बताया। इंस्पेक्टर ने बेसहारा शख्स को साफ-सुथरे कपड़े दिए।

Muzaffarnagar
इसके बाद थाने में ही खूब खातिरदारी के साथ अशफाक के साथ ईद मनाई। उसके खाने के लिए मंगवाया और डॉक्टर को बुलाया। वहीं अब पुलिस बुजुर्ग शख्स के परिवार की तलाश में जुटी है। वहीं थानाध्यक्ष के इस कदम की सभी सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि धर्म तो एक ही होता है।

Hindi News / Muzaffarnagar / खाकी का कोई धर्म नहीं होता.. UP Police के इस चेहरे को जरूर देखें, अशफाक के साथ ऐसे मनाई ईद

ट्रेंडिंग वीडियो