मुजफ्फरनगर। पुलिस के आपने कई चेहरे देखें हैं,लेकिन बकरीद के मौके पर मुजफ्फरनगर पुलिस का एक और चेहरा देखने को मिला। जहां सभी बकरीद का त्योहार मनाने में व्यस्त थे वहीं मुजफ्फरनगर पुलिस ने ऐसी ईद मनाई जिसने सबकी दिल जीत लिया।
खाकी की इस कदम की अब चारो तरह सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि इससे अच्छी ईद तो हो ही नहीं सकती। दरअसल मुजफ्फरनगर में तेज तर्रार,मेहनती युवा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के नेतृत्व में जहां मुजफ्फरनगर पुलिस अपराधियों का काल बनी हुई हैं वही आम लोगो की सेवा कर मिसाल भी पेश कर रही हैं। ईद के मौके पर सिखेड़ा थाना प्रभारी अजय कुमार सुरक्षा के तहत ड्यूटी पर थे। रात में गश्त पर सड़क पर उन्हें लाचार, बेसहारा, नग्न अवस्था में एक व्यक्ति मिला।
थानेदार ने जब उसे देखा तो गाड़ी रोककर उस बेसहारा व्यक्ति को अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए। शख्स ने अपना नाम अशफाक बताया। इंस्पेक्टर ने बेसहारा शख्स को साफ-सुथरे कपड़े दिए। इसके बाद थाने में ही खूब खातिरदारी के साथ अशफाक के साथ ईद मनाई। उसके खाने के लिए मंगवाया और डॉक्टर को बुलाया। वहीं अब पुलिस बुजुर्ग शख्स के परिवार की तलाश में जुटी है। वहीं थानाध्यक्ष के इस कदम की सभी सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि धर्म तो एक ही होता है।
Hindi News / Muzaffarnagar / खाकी का कोई धर्म नहीं होता.. UP Police के इस चेहरे को जरूर देखें, अशफाक के साथ ऐसे मनाई ईद