Muzaffarnagar News:
मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर चौकी प्रभारी रविंद्र यादव को एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। चौकी क्षेत्र की रहने वाली महिला शिकायतकर्ता मुसर्रत उर्फ भूरी ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत किया कि उनके पति व पुत्र के जारी वारंट में जमानत भरने के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है। महिला की शिकायत के बाद सक्रिय हुई एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को चौकी क्षेत्र में अपना पूरा जाल बिछा दिया। बताया जाता है कि जैसे ही महिला ने चौकी में पहुंचकर चौकी इंचार्ज को 15 हजार रुपये हाथ में दिये। तत्काल एंटी करप्शन टीम ने चौकी इंचार्ज को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने चौकी पर सभी रिकॉर्ड खंगाले। इसके बाद टीम दरोगा को अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि टीम उन्हें शहर के खालापार थाना ले गई। जहां उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।
महिला की शिकायत पर चौकी प्रभारी को रंगे हाथों किया गया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंटी करप्शन टीम के प्रभारी ने बताया कि उक्त सब इंस्पेक्टर ने एक महिला मुसर्रत से उसके पति और पुत्र के नाम से जारी वारंट में जमानत भरने के नाम पर 15 हजार रूपये रिश्वत मांगी थी। महिला की शिकायत पर चौकी प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है।