scriptपठानकोट मामले की जांच कर रहे डिप्टी एसपी को मारीं 24 गोलियां, मौत | Murder Of NIA Deputy SP In Bijnor, Link To Pathankot Attack | Patrika News
मुजफ्फरनगर

पठानकोट मामले की जांच कर रहे डिप्टी एसपी को मारीं 24 गोलियां, मौत

बिजनौर के सहसपुर में शनिवार देर रात को बाइक सवार बदमाशों ने पठानकोट हमले की जांच कर रहे अधिकारी व उनकी पत्नी की कार पर ताबड़तोड़ गालियां बरसा दीं।

मुजफ्फरनगरApr 03, 2016 / 03:09 pm

Sarad Asthana

firing

firing

बिजनौर। जिले के सहसपुर में शनिवार देर रात को बाइक सवार बदमाशों ने पठानकोट हमले की जांच कर रहे अधिकारी व उनकी पत्नी की कार पर ताबड़तोड़ गालियां बरसा दीं। इस हमले में डिप्टी एसपी की मौके पर ही मौत हो गर्इ जबकि उनकी पत्नी को गंभीर हालत में नोएडा रेफर किया गया है। डिप्टी एसपी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उनको 24 गोलियां मारी गर्इ थीं। इस हमले में कार में बैठे उनके बच्चे बाल-बाल बच गए।

मामला शनिवार रात स्योहारा थाने का है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात को एनआर्इए में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात तंजील अहमद अपनी पत्नी फरजाना आैर दो बच्चों के साथ भांजी के शादी समारोह से वैगन आर कार से पैतृक कस्बे सहसपुर लौट रहे थे। रात करीब एक बजे सहसपुर में घुसने से पहले नगरपालिका सहसपुर के गेट के निकट दो बाइकों पर आए चार बदमाशों ने उन पर नाइन एमएम की पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं और फरार हो गए।

सीट के नीचे घुसकर बच्चों ने बचार्इ जान


हमले में डिप्टी एसपी की मौत हो गर्इ जबकि उनकी पत्नी फरजाना गंभीर रूप से घायल हो गर्इं। उनके दोनों बच्चों आठ वर्षीय शहबाज और दस वर्षीय जिमनिस ने सीट के नीचे घुसकर अपनी जान बचाई। वहीं, सूचना मिलते ही मुरादाबाद के डीआर्इजी समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।

deputy sp tanjaam ahmad



नोएडा रेफर किया गया पत्नी को


सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से तंजील अहमद व फरजाना को कॉसमॉस हॉस्पिटल मुरादाबाद पहुंचाया, जहां तंजील अहमद को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि फरजाना को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर एएसपी देहात डॉ. धर्मवीर सिंह समेत पुलिस अधिकारियों ने बदमाशों की रात भर तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।

पत्नी का हुआ आॅपरेशन

बताया जा रहा है कि डिप्टी एसपी तंजील अहमद की कार पर बदमाशों ने करीब 26 गोलियां बरसार्इं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, तंजील को 24 गोलियां मारी गर्इ थीं, जिनमें से नौ आरपार हो गर्इ थीं। जबकि उनकी पत्नी को दो गोलियां लगी हैं। फरजाना को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाॅक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत गंभीर है। आॅपरेशन के बाद ही स्थिति स्पष्ट की जा सकती है।

हमले में आतंकियों का हाथ होने की आशंका

पुलिस का कहना है कि डिप्टी एएपी को नाइन एमएम की पिस्टल से गोलियां बरसार्इ गर्इ थीं। बता दें कि नाइन एमएम की पिस्टल प्रतिबंधित है, जो आर्मी या पुलिस वालों के पास ही हो सकती है। वहीं, परिजनाें ने हमले में आतंकी हाथ होने की आशंका व्यक्त की है। उनका कहना है कि डिप्टी एसपी की किसी से कोर्इ दुश्मनी नहीं थी। उन पर आतंकियों ने हमला किया होगा।

बड़े आतंकियों को पकड़ा था डिप्टी एसपी ने


एनआर्इए के डिप्टी एसपी तंजील अहमद पठानकोट हमले की जांच कर रहे थे। बताया जा रहा है की तंजील पहले बीएसएफ में थे। उन्होंने कुछ समय पहले बड़े आतंकियों को पकड़ा था। तंजील खुफिया एजेंसी में डीएसपी के पद पर तैनात थे। वह आतंकी घटनाआें की कर्इ जांच में शामिल रहे हैं। तंजील बिजनौर में हुए बम ब्लास्ट की भी जांच कर रहे थे।

यह भी पढ़ें

गूगल बता रहा- पप्पू मतलब राहुल गांधी!


सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया वारदात को


बताया जा रहा है कि तंजील कर्इ उच्चस्तरीय जांचों के हिस्सा रहे हैं। वारदात के बाद एनआर्इए की टीम भी बिजनौर भी पहुंच गर्इ है। एनआईए के आईजी ने कहा कि यूपी की एसटी, एटीएस और एनआईए की दिल्ली, लखनऊ की टीमें मामले की जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस मर्डर को बेहद सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है। एनआर्इए ने मामले में यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

Hindi News / Muzaffarnagar / पठानकोट मामले की जांच कर रहे डिप्टी एसपी को मारीं 24 गोलियां, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो