scriptसेना की सफलता पर सियासत चमकाने वालों को इस नेता ने लगाई फटकार तो उड़े होश | MS Bitta criticises politics on army | Patrika News
मुजफ्फरनगर

सेना की सफलता पर सियासत चमकाने वालों को इस नेता ने लगाई फटकार तो उड़े होश

योगी के मुहिम एनकाउंटर को सराहा

मुजफ्फरनगरMay 20, 2018 / 02:27 pm

Iftekhar

Indian army

सेना की कामयाबी पर सियासत चमकाने वालों को इस नेता ने लगाई ऐसी फटकार कि उड़े होश

मुज़फ्फरनगर. सेना की जीत या फिर किसी ऑपरेशन में मिली कामयाबी का श्रेय लेकर राजनीति चमकाने वालों को अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा (एआईएटीएफ) के अध्यक्ष और भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख मनिंदरजीत सिंह बिट्टा (एम एस बिट्टा) ने जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि न BJP सरहदों पर लड़ती है, न समाजवादी पार्टी, न ही कांग्रेस और न ही BSP सरहद पर लड़ती है। लड़ता तो जवान । लेकिन इनका होता है। जवान के सिर कटते हैं। जवान गोली चलाता है और जवाब में सीने पर गोली खाता है,लेकिन जो राजनीतिक पार्टी की सरकार होती है। वह बल्ले बल्ले करती है। कहती है कि मैंने किया है। जबकि सच्चाई ये है कि कोई भी राजनीतिक दल या उसके कार्यकर्ता न ही तो लड़ने जाते हैं और न ही उनका बैग उठाते हैं। जवान पत्थर भी खाते हैं। गोली भी खाते हैं। नेताओं की ओर से सिर्फ बयानबाजी होती है कि गोली का जवाब गोली से दिया जा रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि गोली का जवाब गोली है छूट दी हुई है। इसमें तो कोई शक नहीं है। लेकिन हमारे जवानों की शहादत पहले से ज्यादा हो रही है। वह क्यों हो रही है, उसके ऊपर हमें सोचना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने आपको सुधारे तो फिर आगे बात बनती है। हम पाकिस्तान या जम्मू कश्मीर के अंदर जो भी गोली चलाता है गोली का जवाब गोली दे रहे हैं और उनकी तरफ से चल रही है तो हम भी चलाते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति फोर्स के ऊपर नहीं होनी चाहिए। फोर्स फोर्स है। इसके ऊपर कोई भी आदमी राजनीति न करें। इसमें गोली का जवाब सिर्फ गोली देना चाहिए। इसमें किसी भी राजनीतिक पार्टी को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

आतंकवाद विरोधी इस नेता ने कश्मीरी पत्थरबाजों पर कही ऐसी बात कि मच गई खलबली

यूपी के इस शहर में डाक्टरों की टीम ने ही ले ली आठ की जान, प्रशासन में हड़कंप

योगी सरकार की जमकर की प्रशंसा

बिट्टा ने योगी सरकार के एनकाउंटर मुहिम की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुझे पता चला कि मुजफ्फरनगर के अंदर 50 से ज्यादा एनकाउंटर हो चुके हैं। बड़ी हैरानी की बात है । आप देखेंगे कि क्राइम कम होता जा रहा है। यूपी के अंदर कानून व्यवस्था सुधारनेका यही एक ही तरीका है। मैं कभी सोचा करता था यहां पर गवर्नर रूल होना चाहिए। पंजाब की तरह गोली का जवाब गोली होना चाहिए, लेकिन योगी तो राजनीतिक लोगों के बीच में एक गवर्नर निकले गुंडों के लिए, क्रिमिनल के लिए, माफिया के लिए। वह तानाशाह बन गए हैं और बनना भी चाहिए। लेकिन आम पब्लिक को वह बचा रहे हैं। योगी के टाइम पर हर चीज पर कंट्रोल है और गोली का जवाब गोली है। सवाल BJP योगी का नहीं है। सवाल योगी की पॉलिसी का है। सबसे पहला मेरा काम है बहनों की सुहाग की रक्षा करना। बच्चों को यतीम होने से बचाना। हर बिजनेसमैन से जो पैसे वसूले जाते थे, उसको बंद करना। यूपी के अंदर दहशत को कम करना, समाप्त करना। यह छोटी सी पॉलिसी या दिलेरी नहीं है। हिंदुस्तान के हर स्टेट, हर सरकार अगर योगीवाला फार्मूला अपना ले और गोली का जवाब गोली और एनकाउंटर अगर सब शुरू कर दें तो देश में क्राइम और आतंकवाद भी समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि योगी हमारे लिए उदाहरण है। सभी पार्टियों के विवादों को छोड़ कर हमें योगी की इस बात का समर्थन करना चाहिए।

Hindi News / Muzaffarnagar / सेना की सफलता पर सियासत चमकाने वालों को इस नेता ने लगाई फटकार तो उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो