scriptतेहरवीं से लौट रही महिलाओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली हाईवे पर पलटी, मौके पर मची चीख पुकार, डेढ़ दर्जन से ज्यादा घायल | More than one and a half dozen women injured in road accident | Patrika News
मुजफ्फरनगर

तेहरवीं से लौट रही महिलाओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली हाईवे पर पलटी, मौके पर मची चीख पुकार, डेढ़ दर्जन से ज्यादा घायल

मुजफ्फरनगर में नेशनल हाईवे-58 पर हुआ भीषण सड़क हादसा

मुजफ्फरनगरNov 16, 2018 / 10:22 am

lokesh verma

muzaffarnagar

तेहरवीं से लौट रही महिलाओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली हाईवे पर पलटी, मौके पर मची चीख पुकार, डेढ़ दर्जन से ज्यादा घायल

मुजफ्फरनगर. नेशनल हाइवे पर उस समय चीख-पुकार मच गई। जब एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें तेहरवीं से वापस लौट रही डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार महिलाएं घायल हो गई। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही डायल 100 की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घायल महिलाओं को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां मामूली रूप से घायल दर्जनों महिलाओं को प्राथमिक उपचार देकर घर के लिए रवाना कर दिया। वहीं दो महिलाओं की गम्भीर हालात को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
एसयूवी कार छोड़ भाजयुमो के इस बड़े नेता ने खेतों में लगाई दौड़, जानिये पूरा मामला

दरअसल, मामला छपार थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे-58 का है। जहां जड़ौदा गांव से एक तेहरवीं में शामिल होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार डेढ़ दर्जन से ज्यादा महिलाएं अपने गांव लौट रही थीं। इसी बीच सामने से अचानक कोई वाहन आ गया और ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दर्जनों महिलाएं घायल हो गईं। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 व एम्बुलेंस सेवा हाईवे पर पहुंची और घायल महिलाओं को आनन-फानन में जिला चिकित्सलय पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मामूली रूप से घायल डेढ़ दर्जन से ज्यादा महिलाओं को प्राथमिक उपचार देकर उनके घर के लिए रवाना कर दिया। वहीं इस हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुई दो महिलाओं को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल महिलाओं ने बताया कि हम लोग तेहरवीं से वापस लौट रहे थे तभी अचानक सामने से कोई वाहन आया, जिसकी हेडलाईट की चमक से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।

Hindi News / Muzaffarnagar / तेहरवीं से लौट रही महिलाओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली हाईवे पर पलटी, मौके पर मची चीख पुकार, डेढ़ दर्जन से ज्यादा घायल

ट्रेंडिंग वीडियो