खुदाई के दौरान 30 फुट गहरे गड्ढों में मिली हड्डियां व मटके क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। हालांकि खुदाई में मिली हड्डियां व मटकों का सम्बन्ध किससे है, अभी इस बात का पता नहीं लग पाया है। वहीं ग्रामीण व एसपी शामली का कहना है कि मटकी में मिली हड्डियां पुराने समय की प्रतीत हो रही हैं। इस पूरे मामले की जानकारी फोरेंसिक टीम को दे दी गयी है।
दरअसल मामला जनपद शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के भिक्का माज़रा गांव का है। जहां पर भट्टे की ईंट पथाई के लिए मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। अचानक खुदाई के दौरान मिट्टी में दबी हड्डियां व मटके निकल आए। खुदाई कर रहे मजदूरों ने जब मटके के अन्दर देखा तो उसमें हड्डिया भरी हुईं थीं। उसके बाद एक के बाद एक मटके मिलते रहे। खुदाई के दौरान मिले इन मटकों की संख्या सैंकड़ों में हैं। सभी मटकेनुमा हण्डियों में हड्डियों के टुकडे मिले हैं। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी हैं। वहीं फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस ने खुदाई का काम बन्द करा दिया है और इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।