scriptअंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़ी चार महिलाएं मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार, कारनामें जानकर पुलिस भी हैरान | Four women belonging to inter-state gang arrested from Muzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

अंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़ी चार महिलाएं मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार, कारनामें जानकर पुलिस भी हैरान

मध्य प्रदेश की बताई जा रही सभी महिलाएं
पुलिस अब इनके बारे में जुटा रही जानकारी

मुजफ्फरनगरOct 10, 2020 / 11:27 pm

shivmani tyagi

Police

Police

पत्रिका न्यूज नेटवर्क, मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल पुलिस (muzaffarnagar police ) ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह की चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक सप्ताह पूर्व थैला काटकर किसान के चोरी किए गए 40 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें

सहारनपुर में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर जितेंद्र की कोरोना से माैत, दिल्ली में चल रहा था उपचार

थाना चरथावल क्षेत्र में एक सप्ताह पहले बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे किसान इस्लाम के बैग को काटकर अज्ञात चोरों ने 40 हज़ार रुपए चोरी कर लिए थे। पीड़ित किसान ने थाने पहुंचकर पुलिस काे पूरी घटना बताते हुए तहरीर दी थी।
यह भी पढ़ें

यूपी: हाथरस की घटना के बाद अब कैराना में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म

सीओ सदर कुलदीप कुमार ने बताया कि, घटना को अंजाम देने वाली 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार की गई महिलाओ के कब्जे से चोरी की गई रकम सहित धारदार ब्लेड बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में पकड़ी गई महिलाओं ने अपना नाम हीरा पत्नी गौतम निवासी गुलखेड़ी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश, वंशिका पुत्री विनोद, प्रियंका पत्नी सन्दीप व उपासना मानेरिया पुत्री डैनी निवासी कदिया सांसी तहसील पचौरी जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश बताए हैं। इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

Hindi News / Muzaffarnagar / अंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़ी चार महिलाएं मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार, कारनामें जानकर पुलिस भी हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो